Fashion

Gurugram Fake Mumbai police officer fraud of 1 lakh accused froze bank accounts ann


Gurugram Police Action News: मुंबई पुलिस का फर्जी अधिकारी बनकर ठग ने गुरुग्राम की महिला को 1.13 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खातों को फ्रीज कर दिया.

जानकारी के अनुसार बीते माह 29 मई को पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम में एक महिला ने शिकायत देकर कहा कि 14 मई को उसके मोबाईल नम्बर पर किसी की कॉल आई. उसने उससे कहा कि उसके नाम पर एक पार्सल आया है. पार्सल में कुछ अवैध सामान है, जिसे कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है. उसके बाद वह कॉल मुम्बई पुलिस में ट्रांसफर कर दी. 

धोखे से करवा लिए पैसे ट्रांसफर
स्काईप के माध्यम से वीडियो कॉल करके महिला को बताया गया कि उसका आधार कार्ड की कई मनी लॉन्ड्रिंग इत्यादि के केसों में शामिल पाया गया है. साथ ही उसे मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाया गया. इन्वेस्टिगेशन के लिए सिक्योरिटी के नाम पर उसके बैंक खाते से लगभग 1 लाख 13 हजार रुपये धोखे से ट्रांसफर करवा लिए.

तहकीकात कर रही है पुलिस
इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पीड़िता को डराकर उसके बैंक खाते से ठगों द्वारा जिस बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कराए गए थे, उस बैंक खाते की और उसके उपरांत उस बैंक खाते से अन्य बैंक खाते में हुई ट्रांजेक्शन की जानकारी एकत्रित कर गई. उन सभी बैंक खातों में पुलिस टीम द्वारा शिकायतकर्ता के 1.13 हजार रुपए फ्रीज कराए. पुलिस इस मामले में और भी तहकीकात कर रही है.

राजेश यादव की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में हार के बाद भावुक हुए राज बब्बर, बोले- ‘7 लाख से ज्यादा परिवारों ने…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *