Fashion

Gurugram Divisional Commissioner gave position letter to beneficiaries of 489 plot ANN


Haryana News: गुरुग्राम में प्लॉट की आस लगाये बैठे गरीब परिवारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आज 489 लाभार्थियों को कार्यक्रम में 100-100 गज का कब्जा पत्र मिला. मंडलायुक्त रमेश चंद्र बीधान ने कहा कि हरियाणा सरकार जनकल्याणकारी नीतियों को निरंतर धरातल पर गंभीरता के साथ क्रियान्वित कर रही है.

हरियाणा सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती जैसी महत्वाकांक्षी योजना के तहत पात्र बीपीएल परिवारों को 100-100 वर्ग गज का प्लॉट का आवंटन पत्र देकर अंत्योदय उत्थान की प्रतिबद्धता दोहराई है.

मंडलायुक्त रमेश चंद्र बीधान ने प्लॉट कब्जा आवंटन पत्र वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. सेक्टर-27 स्थित कम्युनिटी सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मंडलायुक्त ने सोहना, फर्रूखनगर और पटौदी ब्लॉक के 489 पात्र लाभार्थियों को प्लॉट कब्जा आवंटन पत्र भेंट किए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया. 

गरीब परिवारों का प्लॉट का सपना हुआ साकार

मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिधान ने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत कॉलोनियां गांव की सीमा के साथ विकसित की जाएंगी. कॉलोनियों में पक्के रास्ते बनाकर गांव से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सुनिश्चित कर रही है कि विकसित की जा रही कॉलोनियों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हों और हर गांव में योग्य पात्रों को योजना का लाभ अवश्य मिले.  मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि योजना से वंचित रहे पात्र लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी.

Gurugram: गुरुग्राम में मंडलायुक्त ने जारी किए 100-100 गज के प्लॉट का कब्जा पत्र, लाभार्थियों के खिले चेहरे

489 लाभार्थियों को मिला कब्जे का प्रमाण पत्र

उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव में प्लॉट देने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है तो ऐसे व्यक्ति को सरकार की ओर से प्लॉट खरीदने के लिए अधिकतम एक लाख रुपये तक कि वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने प्लॉट कब्जा आवंटन पत्र के लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि प्लॉट कब्जा अथवा रास्ते को लेकर समस्या होने पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. मुख्य अतिथि ने ग्राम पंचायतों से योजना को कामयाब करने में सहयोग देने का आह्वान भी किया. इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. 

(रिपोर्ट- राजेश यादव)

मनोहर लाल खट्टर को मोदी कैबिनेट में मिला 2 मंत्रालय, राव इंद्रजीत और कृष्णपाल के विभाग जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *