Gurugram Cyber Fraud Six accused including woman arrested for cyber fraud of Rs 13.2 crore ANN
Haryana Cyber Fraud: देश में 13.2 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी के मामले का गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने देशभर से 3591 शिकायतों में एक महिला समेत छह आरोपियों को काबू किया है. सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान के मुताबिक आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन व 2 सिमकार्ड भी मिले हैं.उनका डाटा चेक किया गया तो इन वारदातों का खुलासा हुआ.
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान ने बताया कि पुलिस द्वारा साइबर ठगी के केसों में जांच-पड़ताल की जा रही थी.
जांच में सामने आया कि महिल समेत सभी छह आरोपी सोशल मीडिया पर लोगों से साइबर ठगी करते थे. वे अपने बताए खातों में पैसे ट्रांसफर करवाकर साइबर ठगी करते थे.जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों द्वारा देशभर में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में मीता निवासी गोपालपुरा जिला आगरा, अमित कुमार निवासी गांव ऊंटगिरी जिला आगरा के अलावा नीतीश, सचिव व विनोद कुमार को भी पुलिस ने साइबर ठगी में काबू किया है.जांच के बाद पता चला है कि आरोपी देश भर में करीब 13.2 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं.उनके खिलाफ 3591 शिकायतों में 170 केस दर्ज हैं.इनमें 7 केस हरियाणा में और दो केस थाना साइबर अपराध पश्चिम में दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें: पंजाब: शीतल अंगुराल को बड़ा झटका, वोटिंग से पहले AAP छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल