Gurugram: रुपये क्रेडिट का फर्जी मैसेज भेजकर रैपिडो बाइक राइडर को लगाया चूना, आरोपी गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana News: </strong>गुरुग्राम पुलिस ने रैपीडो बाइक राइडर से ठगी के आरोप में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रुपये क्रेडिट का फर्जी मैसेज भेजकर घटना को अंजाम दिया था. एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि पीड़ित ने साइबर थाना मानेसर को लिखित शिकायत दी थी. उसने खुद को रैपीडो बाइक चालक बताया था. शिकायतकर्ता के पास 15 जुलाई को एक रैपिडो राइड बुक होने की बुकिंग ऑनलाइन ऐप पर आई.</p>
<p style="text-align: justify;">ऑनलाइन ऐप पर लोकेशन पारस अस्पताल मानेसर था. मानेसर पहुंचने पर ग्राहक ने फोन पर बताया कि उसका दोस्त पारस अस्पताल में भर्ती है. उसने कहा कि दोस्त के पास पैसे नहीं है. दोस्त के पास पैसे ट्रांसफर कर पाने में ग्राहक ने असमर्थता जताई. ग्राहक ने रुपये क्रेडिट का फर्जी मैसेज भेजकर 6 हजार फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर करा लिये. एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना साइबर मानेसर में केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रैपीडो बाइक राइडर से ठगी का आरोपी गिरफ्तार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जांच के दौरान आरोपी को साइबर क्राइम मानेसर की टीम ने नूंह से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान हाशिम के रूप में हुई है. हाशिम नूंह जिले के गांव चांदका का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि शिकायतकर्ता से ठगी की राशि को साथी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया था. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है. पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आरोपी धोखाधड़ी के धंधे में कब से शामिल है. क्या गिरोह बनाकर आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देता है? पुलिस ने पूछताछ पूरी होने के बाद बड़े खुलासे होने उम्मीद जताई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’हम सोमालिया जैसी सर्विस पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं’, संसद में बोले राघव चड्ढा" href="https://www.abplive.com/states/punjab/raghav-chadha-aap-on-union-budget-2024-said-pay-taxes-like-england-to-get-service-like-somalia-in-rajya-sabha-2745690" target="_self">’हम सोमालिया जैसी सर्विस पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं’, संसद में बोले राघव चड्ढा</a></strong></p>
Source link