Fashion

Gurgaon selling tobacco products near educational institutions ADC Hitesh Kumar Meena orders To action ANN


Gurgaon ADC On Selling Tobacco Products: गुरुग्राम में शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाने का आदेश दिया है. ऐसी जगहों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रहरी और जन प्रतिनिधि इस पर पैनी नजर रखेंगे. एडीसी हितेश कुमार मीणा ने नशा मुक्त भारत अभियान की जिला स्तरीय बैठक में आदेश दिए हैं.

गुरुग्राम के एडीसी हितेश मीणा ने कहा, ”शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी. शिक्षण संस्थानों के बाहर तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

यूथ सबसे ज्यादा नशे का शिकार- एडीसी

दरअसल गुरुग्राम के एडीसी हितेश मीणा गुरुवार (27 मार्च) को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. एडीसी मीणा ने कहा, ”यूथ सबसे ज्यादा नशे का शिकार होता है क्योंकि यह उम्र ही ऐसी होती है जब युवा अपने भले-बुरे के बारे में ज्यादा सोचने की स्थिति में नहीं होता. ऐसे में नशा तस्कर फायदा उठाते हैं. शिक्षण संस्थानों के बाहर तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए कही भी खड़े हो जाते हैं. इन पर सख्ती से रोक लगानी होगी.”

नशा तस्करों पर अंकुश के लिए पुलिस प्रहरी नियुक्त

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया, ”इसके लिए पुलिस प्रहरी नियुक्त किए गए हैं जो नशा तस्करों पर अंकुश लगाने का काम करेंगे. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा. स्कूल और कॉलेज के बाहर तंबाकू उत्पाद और नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके और युवा वर्ग को नशे की गर्त में गिरने से रोका जा सके.”

गुरुग्राम समेत हरियाणा के कई दूसरे हिस्सों में नशा तस्करी का धंधा खूब चल रहा है. पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रही है बावजूद इसके ये काला धंधा रूक नहीं रहा है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *