Fashion

Gurgaon Lok Sabha election 2024 Three nomination withdrew 23 candidates ANN


Gurgaon Lok Sabha Election 2024: गुरुग्राम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया. अब कुल 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. रिटर्निंग अधिकारी निशांत कुमार यादव ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट में उपस्थित सभी प्रत्याशियों व उनके इलेक्शन एजेंट को दोपहर तीन बजे के उपरांत चुनाव चिन्ह का भी आवंटन किया.

चुनाव चिह्न आवंटित किए गए

चुनाव मैदान में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के पांच प्रत्याशी के अलावा 9 रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और 9 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के पंजीकृत चुनाव चिन्ह के तहत भारतीय जनता पार्टी के राव इंद्रजीत सिंह को कमल का फूल, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को हाथ का निशान, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल यादव को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से विजय कुमार को हाथी, इंडियन नेशनल लोकदल से सोराब खान को चश्मा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.  

इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से अनवर को ऑटो रिक्शा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से आकाश व्यास को बांसुरी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से ईश्वर सिंह को फलों की टोकरी, स्वयं शासन पार्टी से प्रत्याशी धर्मेंद्र ठाकरान को ग्लास, भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रत्याशी लाल चंद यादव को डायमंड, राइट टू रिकॉल से वंदना गुलिया को प्रेशर कूकर, जन सेवक क्रांति पार्टी से विजय कुमार को गैस सिलेंडर, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुमार को बैटरी टोर्च, निर्दलीय समय सिंह को चारपाई, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से सम्पूर्ण आंनद को कोकोनट फार्म चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया.

इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार में अक्षत गैत को शिप, अजय कुमार को चक्की, अशोक जांगड़ा को सिलाई मशीन, आजाद सिंह को ब्रश, कुशेश्वर भगत को सितार, फौजी जय कवर त्यागी (दीक्षित) को चेस बोर्ड, विष्णु को क्रेन, सिंह राम को सेब का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.

गुरुवार को अपना नामांकन वापिस लेने वाले उम्मीदवारों में बलवान सिंह, राहुल ठाकरान व सोनी हेमलता का नाम शामिल है. चुनाव लड़ रहे सभी 23 उम्मीदवारों के नाम बैलेट पेपर और ईवीएम में हिंदी वर्णमाला के क्रमनुसार सूचीबद्ध किया जाएगा. जिसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी.

ऑब्जर्वर की भी प्रत्याशियों के साथ बैठक  
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम संसदीय सीट की जनरल ऑब्जर्वर डॉ. दिलराज कौर, पुलिस ऑब्जर्वर शंकर चौधरी, व्यय ऑब्जर्वर दुर्गादत्त व सौरभ कुमार शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी 23 प्रत्याशियों व उनके एजेंट के साथ बैठक करेंगे.

जिसमें आदर्श चुनाव आचार सहिंता, चुनावी खर्च के लेजर तैयार करने, पोलिंग और काउंटिंग एजेंट के विषय में चर्चा कर उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों की जानकारी भी देंगे. इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चुनावों को लेकर क्या तैयारियां की गई है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी.    

(रिपोर्ट- राजेश यादव)

ये भी पढ़ें: Haryana News: ‘जब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था तब…’, CM सैनी का JJP नेता दुष्यंत चौटाला पर हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *