News

Guns And Gulaabs 2 Announcement Pana Tipu Will Once Again Clash With Atmaram Of Four Films Raj & DK Announces Guns & Gulaabs 2


एक बार फिर चार कट वाले आत्माराम से भिड़ेगा पाना टिपू, डायरेक्टर ने की ‘गन्स एंड गुलाब 2' की घोषणा

Guns & Gulaabs 2: डायरेक्टर ने की ‘गन्स एंड गुलाब 2′ की घोषणा

नई दिल्ली:

‘गन्स एंड गुलाब’ (Guns & Gulaabs) साल 2023 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली वेब सीरीज में से एक है. यह वेब सीरीज 18 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ‘गन्स एंड गुलाब’ को ओटीटी पर दर्शकों को खूब प्यार मिला. वेब सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, टी.जे.  भानु, गुलशन देवैया और सतीश कौशिक जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. ‘गन्स एंड गुलाब’ का निर्देशन ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ जैसी हिट वेब सीरीज बना चुके ‘राज’ और ‘डीके’ ने किया है. 

‘गन्स एंड गुलाब’ के पहले सीजन को देखने के बाद दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दर्शकों की एक्साइटमेंट को देखते हुए ‘राज’ और ‘डीके’ ने ‘गन्स एंड गुलाब’ के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वेब सीरीज से जुड़ा एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए ‘गन्स एंड गुलाब 2′ की घोषणा की है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाने बज रहे हैं और सभी किरदारों के सवाल भी नजर आ रहे हैं. जिसका पता दर्शकों को ‘गन्स एंड गुलाब 2′ में चलेगा. 

वेब सीरीज के अनाउंसमेंट वीडियो को शेयर कर ‘राज’ और ‘डीके’ ने कैप्शन में लिखा, ‘खाली हाथ नहीं, ‘गन्स एंड गुलाब’ का नया सीजन लेकर आए हैं.’ हालांकि वेब सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि ‘गन्स एंड गुलाब्स’ 1990 के दशक की शुरुआत में गुलाबगंज नाम के शहर में रची गई है. इस सीरीज में नब्बे के दशक के गीत भी खूब गूंज रहे हैं. इस वेब सीरीज के ट्रेलर में रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, रोमांच और ट्विस्ट को दिखाया गया है. आईएमडीबी की बात करें तो आईएमडीबी ने ‘गन्स एंड गुलाब्स’ को 7.7 की रेटिंग दी है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *