Guna youth kidnapped made to urinate wear women clothes and Insult MP police Register FIR Jitu Patwari Remarks ANN
Guna Crime News Today: मध्य प्रदेश के गुना में भी सीधी जैसा पैशाब कांड का मामला सामने आया है. यहां एक युवक को पहले किडनैप किया गया, उसके बाद उसे पेशाब पिलाई गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित को महिलाओं के कपड़े पहनाए, मुंडन किया और फिर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया.
मानवीय संवेदनाओं को शर्मशार करने वाली इस घटना के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में सियासी तपिश बढ़ गई है. यह मामला गुना के फतेहगढ़ थाने का बताया जा रहा है. घटना 22 मई की है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है.
पीड़ित को तीन दिनों तक करते रहे प्रताड़ित
गुना के बंजारा समुदाय के एक युवक का उसी के रिश्तेदारों ने अपहरण किया, तीन दिन बंधक बनाकर रखा. उसे जूतों की माला पहनाई, महिलाओं के कपड़े पहनाएं, मुंह पर कालिख पोतकर मुंडन कराकर पूरे गांव में घुमाया.
युवक का आरोप है उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसे पेशाब भी पिलाई गई. इधर फतहगढ़ पुलिस ने सोमवार (27 मई) की देर रात 11.37 बजे सात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है. थाना प्रभारी कृपाल सिंह के अनुसार सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं.
.@DrMohanYadav51 जी,
सागर और गुना की घटना ने प्रदेश को फिर से कलंकित किया है, पता नहीं आप कौन-से प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हैं! क्योंकि, #मध्यप्रदेश में तो दोनों की ही उपस्थित दिखाई नहीं देती!यदि गृह मंत्रालय नहीं संभाल पा रहे हैं, तो छोड़ क्यों नहीं देते? आपकी जिद… pic.twitter.com/hkUY2Sk6Pp
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 28, 2024
अपहरण कर जीप में ले गए थे आरोपी
युवक महेन्द्र सिंह के अनुसार, वह खेत में घूरा खाद फेंकने का काम करता है. सोदान सिंह, गुमान सिंह और ओमकार सिंह के साथ 10-12 लोग एक जीप से उसे ले गए. इसके बाद बदन बंजारा, छोटू बंजारा, रमेश बंजारा, तोफान बंजारा, प्रेम बंजारा, गेंदा सिंह, कालूराम, गुलाब और मथरी बाई सहित कई ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन पेशाब पिला दिया.
‘3 दिन में 20 लाख देने का वादा’
पीडि़त युवक महेन्द्र के अनुसार आरोपी उसे किडनैप कर पाटन, राजस्थान के झालावड़, अटरू जैसी जगह घुमाते रहे. इसके बाद मारपीट कर उससे 25 लाख रुपये मांगे. पिता फूलसिंह के अनुसार, वह 20 लाख की जमात (तीन दिन में रुपये चुकाने का वादा) करके आया, तब जाकर उन्होंने हमारे लड़के महेन्द्र को शनिवार को छोड़ा है.
पीड़ित के अनुसार, इसकी शिकायत करने जब वह झागर चौकी पर गया तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के लिए उल्टा उससे रुपये मांगे. इसलिए अब हम हाईकोर्ट की शरण में जा रहे हैं.
‘दोषियों पर होगी कार्रवाई कार्रवाई’
गुना एसपी संजीव सिंहा के अनुसार मामला संज्ञान में आया है. फरियादी जब मेरे पास आया तो उसे पुलिस टीम के साथ फतेहगढ़ थाना भेज दिया गया है. उसके साथ राजस्थान में मारपीट हुई, लेकिन अपराध हमारे यहां से शुरू हुआ है और उसका अपहरण किया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा
इस मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा, ”अब गुना के बंजारा समुदाय के एक युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है. पहले उसका अपहरण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा, फिर उसे जूतों की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए, मुंह पर कालिख पोतकर बाल भी काट दिए. फिर उसे इसी हाल में, पूरे गांव में घुमाया भी गया.”
जीतू पटवारी ने कहा, ”अंतहीन यातना और अत्याचार यहीं खत्म नहीं हुआ. उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की जाती रही. अमानवीय कृत्य करते हुए फिर उसे पेशाब भी पिलाई गई. चिंता और चुनौती का दायरा देखिए. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि न्याय की उम्मीद में जब वह गृहमंत्री की पुलिस के पास पहुंचा तो उसकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया गया.”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, “सीएम मोहन यादव पता नहीं आप कौन से प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हैं. क्योंकि, मध्य प्रदेश में तो दोनों की ही उपस्थित दिखाई नहीं देती. कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति में पहले प्रदेश के मुंह पर काला टीका लगाया, लेकिन अब तो लगता है पूरा मुंह ही काला हो चुका है.”
पीसीसी चीफ ने लिखा अगर गृह मंत्रालय नहीं संभाल पा रहे हैं, तो छोड़ क्यों नहीं देते? आपकी जिद जनता की जान लेने पर उतारू है.
ये भी पढ़ें: MP Weather: एमपी में आसमान से बरस रही ‘आग’, 12 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, पारा 48 डिग्री के पार