Fashion

Guna News Communal tension in Guna of Madhya Pradesh on Hanuman Jayanti


Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. कर्नलगंज में मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद जुलूस पर पथराव हुआ. हालात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने खुद मोर्चा संभाला. घटना के बाद एसपी और कलेक्टर घटनास्थल पर मौजूद हैं.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा ये जुलूस निकाला जा रहा था. गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जुलूस  बिना परमिशन के जबरदस्ती निकाला गया था. विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर नारे लगाए गये. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया. एसपी ने बताया कि मैंने खुद सीसीटीवी देखा है किसी ने कोई पथराव नहीं किया, किसी को चोट नहीं लगी, फिलहाल शांति है. 

‘अफवाहों पर न दें ध्यान’
वहीं गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने घटना को लेकर कहा, अभी कर्नलगंज मस्जिद के पास शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी. प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं राजस्व अमले की उपस्थिति में स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया. वर्तमान में क्षेत्र में पूरी तरह से शांति एवं व्यवस्था बनी हुई है. जनता से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें.

(मोहन बघेल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें

MP: नर्मदापुरम में बच्ची से रेप के आरोपी को 3 महीने के अंदर फांसी की सजा, सिवनी मालवा अदालत का पहला मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *