Gumla Accident Three youths died in collision between bike and mini truck Jharkhand
Road Accident News: झारखंड के गुमला जिले के टोटो पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में तीन लड़को की मौत हो गई है. ये सभी युवक एक ही बाइक पर सवार थे और एक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि बाइक काफी तेज गति से जा रही थी. इसके चलते किसी वाहन से टकराने से हादसा हो गया. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक तीनों लड़का एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. और उनमें से किसी ने हेलमेट भी नहीं पहना था. बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. समारोह खत्म होने के बाद रात को तीनों दोस्त एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बड़ा खटंगा डांडटोली जा रहे थे. इस दौरान टोटो पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से सीधी भिड़ंत में इतना बड़ा हादसा हो गया.
समारोह में शिरकत करके लौट रहे थे घर
गुमला के टोटो पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में टोटो दरटोली के चीकू गोप, केसीपारा गांव के इंद्रजीत और एक अन्य युवक की मौत हो गयी. ये लोग केसीपारा गांव में संजय गोप के घर से एक समारोह में भाग लेकर टोटो जा रहे थे. इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जानकारी ली.
तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे
बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे. उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना था और बाइक की रफ्तार भी तेज थी. उनकी बाइक किसी वाहन से टकरा गई. इसी के चलते यह सड़क हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड में इन 18 रेलवे स्टेशनों की बदल जाएगी तस्वीर, पीएम मोदी 26 फरवरी को करेंगे शिलान्यास