Gujarat Weather Update Today IMD Expressed Possibility Of Light To Moderate Rain Appealed To Fishermen Not To Go To Sea
Gujarat Rain Forecast: गुजरात में मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में भारी बारिश की संभावना नहीं है क्योंकि फिलहाल कोई सक्रिय सिस्टम नहीं है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. समुद्र में करंट की आशंका को देखते हुए मछुआरों को पांच दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. अहमदाबाद में बुधवार और शुक्रवार को हल्की बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर गुजरात, दक्षिण कच्छ में छिटपुट हवाएं चलने की संभावना है.
इन इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मेहसाणा गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर में हल्की बारिश का अनुमान है. छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड, दमन में हल्की आंधी चलने का अनुमान है. दादरा नगर हवेली, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़ में हल्की बारिश का अनुमान है. अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद, दीव और कच्छ में हल्की बारिश का अनुमान है.
राज्य में अब तक कितनी फीसदी बारिश हो चुकी?
गुजरात में अब तक मानसून सीजन की 78 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. कच्छ में 135 फीसदी, सौराष्ट्र में 105 फीसदी से ज्यादा. अन्य जोन में भी 60 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. अब तक राज्य में पिछले साल की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. राज्य के 16 तालुकों में 60 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. कपराडा में सबसे ज्यादा 95 इंच बारिश हुई है. राज्य के सात तालुकाओं में 10 इंच से कम बारिश हुई है.
कई लोगों की मौत
इस वर्ष जुलाई माह में प्रदेश में 17.78 इंच औसत वर्षा हुई है. जून में हुई रिकार्ड तोड़ बारिश के बाद से औसत प्रतिशत कायम है. पिछले साल जून माह में 21.25 इंच बारिश हुई थी. इस साल बारिश की आपदा से राज्य में अब तक 158 लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़-तूफान की स्थिति में 21,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.