Gujarat Suicide News Father Poisoned Wife and son then Kill Himself in Surat Limbayat
Limbayat News: गुजरात से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. ये दिल दहला देने वाली घटना सूरत के लिंबायत इलाके में हुई है. लिंबायत में पहले अपने बच्चे और पत्नी को जहरीली दवा खिलाने के बाद पिता ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल आगे की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह परिवार प्रवासी है. परिवार सूरत के लिंबायत इलाके में रहता था. मृतकों में 38 वर्षीय सोमेश भिक्षापति, पत्नी निर्मला और 7 वर्षीय बेटा देवऋषि शामिल हैं. इस घटना से पहले परिवार ने तेलुगु में एक वीडियो भी बनाया था.
पूरी घटना को लेकर अभी तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है. आत्महत्या से पहले उसने अपने परिवार की फोटो और वीडियो बनाकर अपने भाई को भेजी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों भाइयों के बीच गलतफहमी के कारण यह कदम उठाया गया. पुलिस को मौके से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस अलग-अलग दिशाओं में जांच कर कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.