Gujarat News Part Of Under-construction Bridge Collapses In Palanpur Gujarat One Dead Horrifying Video Surfaced
Palanpur News: गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर शहर में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान जारी है.
बनासकांठा के जिलाधिकारी वरुणकुमार बरनवाल ने बताया कि आरटीओ जांच चौकी के पास निर्माणाधीन पुल के खंभों पर हाल ही में लगाए गए छह कंक्रीट स्लैब दोपहर में गिर गए. घटना के एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति ने पुल के एक हिस्से को दरकते हुए देखा, जिसके बाद उसने बचने के लिए अपने ऑटो रिक्शा को छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन स्लैब उस पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि मलबे में दो और लोग दबे हुए हैं क्योंकि स्लैब की चपेट में ऑटो रिक्शा के साथ-साथ एक ट्रैक्टर भी आ गया था. जिलाधिकारी बरनवाल ने बताया कि, ‘अंबाजी को पालनपुर से जोड़ने वाला यह रेलवे पुल है. छह स्लैब गिरने के बाद हमने खोज व बचाव अभियान शुरू किया. अब तक एक शव बरामद किया गया है. फिलहाल कितने लोग फंसे हुए हैं, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. मलबा हटाने का काम जारी है.
वहीं जिग्नेश मेवाणी ने पोस्ट कर लिखा कि, गुजरात के पालनपुर में जो पुल टूटा उसका CCTV फुटेज सामने आया है. जो व्यक्ति बुरी तरीके से कुचला हुआ दिखाई दे रहा है वो हमारे साथी थे. हमारी तीन मांगे हैं. पहली, तुरंत मामले में FIR दर्ज हो. दूसरी आरोपी की गिरफ्तारी की जाए और तीसरी सच्चे निष्ठावान अधिकारी की अध्यक्षता में एक सीमित समय में जांच पूरी हो.
जिग्नेश मेवाणी ने आगे कहा कि, यदि हमारी इस मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो मृतक के शरीर को स्वीकार नहीं किया जाएगा. गुजरात में विकास की एक नई परंपरा शुरू हुई है. भ्रष्टाचार इतना करो की पुल बनने के पहले ही ढह जाए ताकि नया पुल बने और नया कमीशन निकाला जा सके. उत्तर गुजरात के पालनपुर की यह घटना है. इसके पहले भी अनेक पुल टूटे है, पर उनकी क्या जांच हुई, जांच का क्या नतीजा आया, कौन दोषी पाया गया, किसे सजा मिली, वह सब सरकार ही जाने.
वहीं दूसरी ओर अंबाजी ब्रिज के ढहने पर रेलवे डीआरएम सुधीर शर्मा ने कहा कि, जांच जारी है, लेकिन अब तक हम जो जानते हैं वह यह है कि यह आर एंड बी विभाग द्वारा निर्माणाधीन एक पुल था. दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमें आर एंड बी विभाग से परामर्श करने की आवश्यकता होगी.
ये भी पढ़ें: गुजरात में धरे गए लोगों की जिन्दगी से खेलने वाले, बनाते थे नकली एंटीबायोटिक दवाएं, पुलिस ने यूं दबोचा