Gujarat Massive fire breaks out in 22 storey building in Ahmedabad 100 people rescued
Gujarat Fire News: गुजरात के अहमदाबाद के बोपल इलाके में 22 मंजिला इस्कॉन प्लैटिनम रेसिडेंशियल सोसाइटी की 9वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई. बिल्डिंग से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. 100 लोगों को बचाया गया और 10 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने 10 से ज्यादा इंजन लगाए. फिलहाल फायर ब्रिगेड की सावधानी की वजह से ज्यादा हताहत नहीं हुई.
फायर ऑफिसर मिथुन मिस्त्री ने बताया कि इस्कॉन प्लैटिनम की 9वीं मंजिल पर आग लग गई. सूचना के बाद फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Watch: A fire broke out on the 9th floor of the Iskcon Platinum Residential Society in Ahmedabad’s Bopal area. Over 10 people were rescued and hospitalized for treatment. Firefighters deployed more than 10 engines to control the blaze and ensure safety. The prompt response… pic.twitter.com/MCoHIbMq43
— IANS (@ians_india) November 16, 2024
वडोदरा के रिफाइनरी में लगी आग
वहीं इससे पहले सोमवार को गुजरात के वडोदरा में स्थित इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. इस घटना में एक व्यक्ति के झुलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिफाइनरी में आग की घटना के बाद तमाम एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया था ताकि आग को फैलने से रोका जा सके. आग रिफाइनरी के एक टैंक में लगी थी. गनीमत है कि वह दूसरे टैंक में नहीं पहुंची.
वहीं गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर के बीच चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी.
यह भी पढ़ें-
गुजरात के महेसाणा में 4.2 तीव्रता का भूकंप, राजस्थान में भी महसूस हुए झटके, घरों से बाहर भागे लोग