Fashion

gujarat ias transfer 18 officers transferred Manoj Kumar Das becomes Additional Chief Secretary of CM


Gujarat News: गुजरात सरकार ने बुधवार को नौकरशाही में बड़े स्तर का फेरबदल किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 18 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें से तीन ऐसे अधिकारी हैं जो केंद्र और ऑरोविले फाउंडेशन में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वापस अपने राज्य के कैडर में लौटे हैं. गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी टी नटराजन केंद्र में रक्षा उत्पादन विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं, उन्हें राज्य वित्त विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.

राजीव टोपनो राज्य कर के मुख्य आयुक्त बने
गुजरात कैडर के एक अन्य आईएएस अधिकारी और तमिलनाडू में ऑरोविले फाउंडेशन में सचिव के रूप में कार्य कर लौटी जयंती रवि को राज्य राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व निजी सचिव राजीव टोपनो विश्व बैंक में अपने कार्यकाल के बाद वापस गुजरात लौट आए हैं. उनको अहमदाबाद में राज्य कर के मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. वे आरती कंवर की जगह लेने वाले हैं. जब तक टी नटराजन पदभार ग्रहण नहीं करते तब तक टोपनो प्रधान सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे.

मनोज कुमार दास बने सीएम के अपर मुख्य सचिव
वहीं राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार दास का ट्रांसफर कर उन्हें मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें एसीएस (गृह) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालना होगा. वहीं अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी को एसीएस (बंदरगाह और परिवहन) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालना होगा. सुनैना तोमर जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की एसीएस थी उनका भी तबादला किया गया है, उनको एसीएस (शिक्षा) नियुक्त किया गया है.

आदिवासी विकास विभाग संभालेंगे पी गुप्ता
अनुज शर्मा एसीएस को श्रम, कौशल विकास और रोजगार विभाग से स्थानांतरित कर कृषि, किसान कल्याण और सहयोग विभाग में उसी पद पर नियुक्त किया गया है. उद्योग और खान विभाग के एसीएस हैदर को एसीएस (ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स) के रूप में नियुक्त किया गया है, पी गुप्ता एसीएस (वित्त) को आदिवासी विकास विभाग में उसी पद पर स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है.

ममता वर्मा का भी तबादला
प्रमुख सचिव (ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स) ममता वर्मा का तबादला कर उन्हें उद्योग एवं खान विभाग में उसी पद पर नियुक्त किया गया है. प्रमुख सचिव (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा) मुकेश कुमार को स्थानांतरित कर प्रधान सचिव (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) नियुक्त किया गया है. विनोद राव, सचिव (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) को स्थानांतरित कर श्रम, कौशल विकास एवं सचिव नियुक्त किया गया. इसी फेरबदल के तहत आईएएस अधिकारी एस मुरली कृष्ण, अनुपम आनंद, राजेश मांझू, राकेश शंकर, केके निराला और एएम शर्मा को भी स्थानांतरित कर नए पदों पर नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: Surat Metro: सूरत में निर्माणाधीन मेट्रो पुल में अचानक आई दरार, ट्रैफिक रूट डायवर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *