News

Gujarat Fire Rajkot TRP Gaming Zone Mishap Many People Died From PM Modi To Amit Shah And S Jaishankar Condoles Death


PM Modi Condoles Death: गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार (25 मई) की शाम एक ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से बच्चों समेत कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गेमिंग गतिविधियों के लिए बनाए गए एक फाइबर डोम में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई, जिसके बाद प्रभावित टीआरपी गेम जोन में चार घंटे से अधिक समय से बचाव अभियान चलाया जा रहा.

अधिकारियों के मुताबिक, भीषण आग के कारण ढांचा धराशायी हो गया. अधिकारियों ने बताया कि आग उस समय लगी जब बच्चों सहित कई लोग खेल खेल रहे थे. इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख व्यक्त किया है.

‘मन बहुत व्यथित है’

पीएम मोदी ने कहा, “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है. थोड़ी देर पहले उनके साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल जी ने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया.”

‘हादसे ने दुखी कर दिया’

अमित शाह ने कहा, “राजकोट (गुजरात) के गेम जोन में हुए हादसे से मन अत्यंत दुःखी है. इस हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात कर जानकारी ली है. प्रशासन राहत व बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज प्रदान करवा रहा है. इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “राजकोट में लगी भयानक आग में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.”

मामले की जांच के लिए की गई एसआईटी गठित

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, ”राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी. इस संबंध में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर उसे पूरी घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.” 

ये भी पढ़ें: Gujarat Fire: राजकोट के TRP गेमिंग जोन में भयंकर आग से 22 की मौत, शवों को पहचानना हुआ मुश्किल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *