Gujarat Dwarka Road Accident as bus Jumps Divider and hits three vehicles
Dwarka Road Accident: गुजरात के द्वारका में बीते शनिवार की रात को बड़ सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार बच्चों समेत सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकी 14 को गंभीर चोटें आई हैं. हादसा एक बस के नियंत्रण खो देने से हुआ जब वह डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में आ गई और तीन गाड़ियों से टकरा गई.