Gujarat Crime Dwarka Police Found Drugs Worth Over Rs 16 Crores
Gujarat Drugs News: गुजरात के द्वारका में ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को द्वारका के पास वरवाला गांव के समुद्र तट से लावारिस हालत में 16 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स मिलीं है. मामले की छानबीन की जा रही है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH | Gujarat: Dwarka Police found drugs worth over Rs 16 crores in unclaimed condition from the sea shore of Varwala village, near Dwarka. Further details awaited. pic.twitter.com/sFJPjGaTkx
— ANI (@ANI) June 8, 2024