News

Gujarat: Brother-sister Duo Commit Suicide Months After Deaths Of Parents, Two Siblings – गुजरात: माता-पिता समेत चार परिजनों की आत्महत्या के कुछ महीनों बाद भाई-बहन ने जान दी


गुजरात: माता-पिता समेत चार परिजनों की आत्महत्या के कुछ महीनों बाद भाई-बहन ने जान दी

भाई-बहन ने अपने रिश्तेदारों से कहा था कि वे आत्महत्या कर लेंगे. (प्रतीकात्‍मक)

भावनगर (गुजरात):

गुजरात के भावनगर जिले में माता-पिता समेत चार परिजनों की आत्महत्या के कुछ महीनों बाद एक युवती और उसके छोटे भाई ने घर में कीटनाशक पीकर कथित तौर पर जान दे दी. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सीहोर तालुका के सोनगढ़ थाने के उप-निरीक्षक डी. वी. डांगर ने बताया कि ऋषिता मोरदिया (25) और उसके भाई पार्थ (21) ने शुक्रवार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे अपने घर पर फिनाइल पी लिया और सीहोर के एक अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मोरदिया परिवार के चार सदस्यों ने जून में सूरत आत्महत्या कर ली थी और उस समय ऋषिता और पार्थ घर से बाहर थे. 

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *