Gujarat BJP state executive meeting in Botad Today State President CR Patil and PM Narendra Modi
Gujarat BJP News: गुजरात बीजेपी इकाई की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक चार जुलाई से बोटाद जिले में शुरू होगी. पार्टी नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक के एजेंडे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के तीसरी बार पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना हैं. साथ ही बीते लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर संगठनात्मक मामलों पर चर्चा होगी.
पिछले महीने राज्य इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गुजरात बीजेपी के शीर्ष पद पर बदलाव होगा. बोटाद जिले के सारंगपुर में होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उनके उत्तराधिकारी की घोषणा हो सकती है. बैठक में करीब 1,300 बीजेपी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय नेता होंगे शामिल
पार्टी नेताओं ने बताया कि इस बैठक में बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पाटिल, नवसारी से लोकसभा सांसद और केंद्रीय नेता शामिल होंगे. बीजेपी की प्रदेश इकाई की महासचिव रजनी पटेल ने मीडिया को बताया कि “हमने चार और पांच जुलाई को सारंगपुर बीएपीएस मंदिर परिसर में अपनी राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक हमारे प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल के नेतृत्व में होगी और राष्ट्रीय नेतृत्व भी मौजूद रहेगा.”
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि बैठक में कौन-कौन से केंद्रीय नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह हमारी विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक है और इसमें शीर्ष पदाधिकारियों से लेकर ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों तक की भागीदारी होगी. रजनी पटेल ने बताया कि बैठक के दौरान कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिनमें से एक मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देने वाला प्रस्ताव भी होगा.
गुजरात BJP में होगा बदलाव?
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष पाटिल को बदलेगी क्योंकि अब वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं, इस पर रजनी पटेल ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक में जो भी फैसले लिए जाएंगे, उसकी जानकारी मौके पर दी जाएगी. हालांकि, उन्होंने प्रदेश बीजेपी नेतृत्व में बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के गुजरात परिणामों का विश्लेषण करेगी. इस पर रजनी पटेल ने कहा कि बीजेपी हर हार और हर जीत का विस्तृत विश्लेषण करती है. गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 25 पर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी कांग्रेस को एक सीट मिली.