Gujarat Assembly independent mla Dharmendrasinh Vaghela to join bjp
Gujarat News: निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला (Dharmendrasinh Vaghela) ने गुजरात विधानसभा की सदस्यता से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में वापसी करेंगे. वडोदरा (Vadodara) जिले की वाघोडिया सीट से विधायक वाघेला ने दावा किया है कि उनके इस्तीफे का मकसद देश में ‘राम राज्य’ (Ram Rajya) स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के प्रयासों को मजबूत करना है.
वाघेला 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने वाले तीन निर्दलीय विधायकों में से एक हैं. वह चुनाव से पहले बीजेपी में थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें बगावत कर दी थी और निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने बीजेपी के अश्विन पटेल को 14 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. एक अधिकारी ने बताया कि वाघेला ने गुरुवार सुबह गांधीनगर में विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया है.
लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा
वाघेला ने यह कदम लोकसभा चुनाव से पहले उठाया है जो अप्रैल में हो सकते हैं. इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वाघेला ने कहा कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे और सत्तारूढ़ पार्टी ने उनसे कोई पद या फिर से टिकट देने का वादा नहीं किया है. उन्होंने दावा किया, “मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है. मैंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं देश में राम राज्य स्थापित करने के प्रयास में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के हाथों को मजबूत करना चाहता हूं.”
वाघेला दो महीने में राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तीसरे विधायक हैं. इससे पहले दिसंबर में आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भयानी ने और हाल में कांग्रेस विधायक सीजे चावडा ने विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था.
ये भी पढ़ें- Chaitar Vasava: आप नेता चैतर वसावा को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्त