Fashion

Guidelines Issued on Valentine Day 14 Feb in Patna Traffic Police Advisory for Bike Car Parking Route ANN


Patna Police Traffic Advisory: 14 फरवरी (शुक्रवार) को वैलेंटाइन डे है इसको देखते हुए पटना में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में है. वैलेंटाइन डे पर पार्कों में युवाओं की भीड़ होती है. कई बार बिना हेलमेट के ही युवा गाड़ी चलाते हैं और पार्कों के आसपास इधर-उधर बाइक लगा देते हैं. कहीं कोई कार लगा देता है. इसको देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से गुरुवार (13 फरवरी) को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अजीत कुमार ने बाइक चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की है वहीं कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की है. रफ ड्राइविंग करने से मना किया गया है. उन्होंने कहा कि बेली रोड पर यातायात का दबाव होने पर डुमरा चौकी से पूरब ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा. यहां से सभी वाहनों को हवाई अड्डा की ओर से डायवर्ट कर दिया जाएगा. पुनाईचक यातायात पोस्ट से पश्चिम ऑटो और ई रिक्शा का परिचालन नहीं होगा. यहां से इन वाहनों को बाएं मोड़ते हुए मंगल रोड पर डायवर्ट कर वापस किया जाएगा.

इको पार्क की ओर नहीं जाएगा वाहन

सर्कुलर रोड से आगे इको पार्क की ओर वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. हालांकि सरकारी वाहन एवं सरकारी कर्मियों के वाहन के लिए छूट रहेगी. इस प्रकार कर्पूरी गोलंबर से आगे इको पार्क की ओर कोई भी वाहन (सरकारी वाहन एवं कर्मियों के वाहन को छोड़कर) नहीं जाने दिया जाएगा.

चिड़ियाखाना के गेट नंबर एक और राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं होगा. कुम्हरार पार्क के पास मुख्य सड़क पर वाहन का पड़ाव वर्जित रहेगा. सभी यातायात पोस्ट पर नियुक्त पदाधिकारी और यातायात पुलिसकर्मी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. 

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अजीत कुमार ने कहा कि भीड़ वाले स्थलों पर किसी तरह की पार्किंग नहीं होगी. इमरजेंसी में अगर किसी प्रकार के वाहन की पार्किंग की जाती है तो पुलिस अधीक्षक की ओर से चार क्रेन की प्रतिनियुक्ति की गई है. क्रेन से वाहनों को जब्त किया जाएगा. फाइन देना पड़ सकता है. ऐसे में पटना के लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि यातायात को सुचारू रूप से चलाने में पटना ट्रैफिक पुलिस की मदद करें.

यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Election 2025: बिहार में 243 सीटों पर लड़ेगी पशुपति पारस की पार्टी, कर दिया बड़ा ऐलान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *