Fashion

Guddu Kaleem Murder Case son Danish had gone to Ajmer to apologize after his father murder ann


Guddu Kaleem Murder Case Update: उज्जैन के पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या के मामले में फरार उसके पुत्र दानिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अजमेर में दरगाह पर माफी मांगने पहुंचा था. पुलिस ने उसे शाजापुर जिले के झोंकर से गिरफ्तार किया है. उसके साथ वारदात में लिप्त सोहराब को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि 11 अक्टूबर 2024 को नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत वजीर पार्क कालोनी में पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ कलीम पिता वजीर खान 60 साल की उसके निवास पर सुबह करीब 4.30 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सिर में गोली मारकर सोते समय हत्या कर दी गई. 

आरोपियों के अजमेर होने की मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आगे कहा कि उज्जैन पुलिस द्वारा तत्काल कारवाई करते हुए चंद घंटो में हत्याकांड का खुलासा कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया था. प्रकरण के गुड्डू कलीम का पुत्र आरोपी दानिश और उसका दोस्त सोहराब घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे. फरार आरोपियों के अजमेर राजस्थान में होने के बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम को अजमेर राजस्थान रवाना किया गया. जहां पर लगातार टीम द्वारा तलाश करने पर आरोपी एक मोबाइल की दुकान के कैमरे फुटेज में दिखाई दिए.

प्रदीप शर्मा ने कहा कि मोबाइल दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों का स्वयं का दोस्त होना बताया. आरोपियों द्वारा स्वयं के खर्चे हेतु उधार रुपये की मांग की उक्त व्यक्ति द्वारा पैसे नहीं होने का बोलकर इंकार करने पर दोनों आरोपियों ने इंदौर–मक्सी की तरफ जाने के बारे में बताया.

हत्यारे बेटे से पूछताछ के बाद हुए खुलासे
थाना नीलगंगा की टीम द्वारा लगातार फरार आरोपी दानिश एवं सोहराब के संबंध में मिलने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई. जिस पर आज आरोपियों के झोंकर, मक्सी जिला शाजापुर के पास पसलाबद डैम के पास होने की जानकारी प्राप्त हुई.  पुलिस टीम द्वारा आरोपी दानिश व सोहराब को घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कार सहित अभिरक्षा में लिया गया. आरोपियों से मृतक गुडड् उर्फ कलीम की हत्या का प्रयास और हत्या कारित करने में प्रयुक्त हथियारों के संबंध में पूछताछ जारी है.

आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
आरोपीगण से पूछताछ के बाद अन्य अभियुक्तगण नासिर लाला, जफर उर्फ मोनू और अकरम खान द्वारा पूर्व से हत्या के षडयंत्र में शामिल होने, फरार आरोपियों को संश्रय दिये जाने एवं फरारी काटने में सहयोग देने के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर उपरोक्त को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अन्य आरोपी समीर पिता शहाबुद्दीन द्वारा निवासी झोंकर मक्सी द्वारा भी संश्रय देने व फरारी में सहयोग देने के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी तलाश जारी है.

चार आरोपी खा रहे हैं जेल की हवा
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रकरण में घटना वाले दिन पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गुड्डू उर्फ कलीम की षड्यंत्र पूर्वक हत्या करने वाले आरोपियों ने उसकी पत्नी निलोफर, बड़ा लड़का आसिफ उर्फ मिन्टु, दोस्त जावेद और अभिषेक खान उर्फ इमरान की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है. अभी फरार आरोपी की तलाश जारी है.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *