Fashion

GRP caught two girls and four minors in liquor smuggling case from train in Madhubani Bihar


Madhubani News: ट्रेन से शराब तस्करी करने के मामले में शनिवार को दो लड़कियां और चार नाबालिग घराए. नाबालिग को जयनगर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जयनगर से शराब तस्करों ने मधुबनी में किसी को शराब पहुंचाने के लिए ट्रेन में बैठा दिया था. नाबालिग की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच है और मामला मधुबनी रेलवे स्टेशन का है. सभी नाबालिग बच्चों को जीआरपी थाने के हवाले कर दिया गया है. इस मामले में सभी नाबालिग बच्चों से पूछताछ की जा रही है.

जीआरपी को मिली थी गुप्त सूचना

मधुबनी में शराब तस्करों के मोहरे अब नाबालिग बच्चे बन रहे हैं. मामला मधुबनी रेलवे स्टेशन का है. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि सभी पकड़े गए नाबालिग बच्चे जयनगर थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं. जिसमे दो लड़कियां और चार लड़के शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन बच्चों को एक बालिग शराब तस्कर मॉनिटरिंग कर रहा था. इसकी गुप्त सूचना मधुबनी रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी पोस्ट को मिली. जिसके बाद सिपाही कुंडल कुमार ने सभी को ट्रेन से नीचे उतरने के बाद रोका और सिर पर रखे झोले की तलाशी ली. जिसमे भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.

किया जाएगा इसके पीछे के रैकेट को बेनकाब- जीआरपी थानाध्यक्ष

शराब बरामदगी के बाद सभी बच्चों को जयनगर जीआरपी थाने के हवाले कर दिया गया. वहीं, इस मामले को लेकर जयनगर जीआरपी थानाध्यक्ष वीना कुमारी ने बताया कि इसके पीछे के रैकेट को बेनकाब किया जाएगा. बच्चों से छानबीन जारी है. पूछताछ की जा रही है. बच्चों के पीछे बड़ी मछली को भी जल्द खुलासा किया जाएगा. वहीं, इस नए शराब तस्करी के तरीके से जिले में हड़कंप मच गया है. रेल पुलिस के साथ-साथ जिले की पुलिस भी अलर्ट हो गई है.

ये भी पढे़ं: Bihar News: कटिहार में ट्रेन से 52.48 लाख रुपए बरामद, क्या लोकसभा चुनाव से है कोई कनेक्शन? 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *