Grenade Attack in Srinagar Sunday Market Leaves many Injured Amid Security Tensions
Grenade Attack in Srinagar: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का मशहूर संडे मार्केट किसी आम रविवार को चहल-पहल से भरा होता है. हालांकि, इस रविवार यानी कि तीन नवंबर, 2024 को इस वक्त इस बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. आंतकियों ने इस मार्केंट की चहल पहल को बड़े ग्रेनेड हमले से शांत कर दिया. ताजा अटैक में कम से कम 12 लोग जख्मी हुए. ऐसा बताया गया कि हमला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बंकर पर किया गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह हमला कड़ी सुरक्षा वाले टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास हुआ. यह हमला तब हुआ है जब एक दिन पहले ही भारतीय सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के डाउनटाउन खनयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार दिया था. सरे बाजार में ग्रेनेड से हुए इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
हमले की इनसाइड स्टोरी?
चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकवादियों का निशाना टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर था लेकिन संभवत: निशाना चूक जाने की वजह से ग्रेनेड भीड़ भाड़ वाले बाजार में फेंक दिया गया. जिस जगह ग्रेनेड फटा, वहां ‘संडे मार्केट’ लगता है और वहां गर्म कपड़े, कंबल, जैकेट, बर्तन, क्रॉकरी, जूते आदि बेचने वाले फेरीवाले इकट्ठा होते हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) क्रॉसिंग के पास सीआरपीएफ के मोबाइल बंकर वाहन पर ग्रेनेड फेंका. एक अधिकारी ने बताया, ‘ग्रेनेड का निशाना चूक गया और वह सड़क पर फट गया, इससे 12 से अधिक नागरिक घायल हो गए.”
हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हमला श्रीनगर के लाल चौक के पास हुआ है जहां हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. फिलहाल ये बाजार शांत है और सेना की गाड़ियां गश्त कर रही हैं. फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
एक रोज पहले सेना ने किया था ऑपरेशन?
बीते दिन श्रीनगर के खानियार में खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को ढेर कर दिया. अभियान के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे वहां आग लग गई और आसमान में धुएं का गुबार उठता हुआ दिखा.इसी बीच फायरिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें: इजरायल ने लेबनान में की छापेमारी, हिज्बुल्लाह के सीनियर ऑपरेटिव को पकड़ा