Greater Noida Gujarat Businessman Gave Job Offer To Seema Haider And Sachin
Seema Haider News: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पिछले कई दिनों से मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है, पिछले दिनों सीमा और सचिन ने अपनी आर्थिक तंगी का जिक्र किया था, जिसके बाद अब उनकी मदद के लिए लोगों के हाथ आगे बढ़ने लगे हैं. हाल ही में मेरठ के एक फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा और सचिन को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है. तो अब गुजरात के एक कारोबारी ने भी दोनों को 50-50 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर नौकरी देने का प्रस्ताव दिया है.
खबर के मुताबिक सोमवार शाम को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन के घर एक चिट्ठी पहुंची. जिसे देखकर पहले तो सचिन के घरवाले डर गए. उन्हें लगा कि कहीं ये कोई धमकी भरी चिट्ठी न हो. शुरुआत में सीमा ने कहा कि वो इस चिट्ठी को खोल लेती है, लेकिन सचिन के माता-पिता ने उसे ऐसे करने से रोक लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चिट्ठी मिलने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, उन्होंने चिट्ठी की जांच की और फिर इस चिट्ठी को खोला गया.
गुजरात के कारोबारी से मिला ऑफर
पुलिस की मौजूदगी में जब सीमा-सचिन ने इस चिट्ठी को खोला तो पता चला कि ये चिट्ठी उन्हें गुजरात के किसी कारोबारी की ओर से भेजी गई है. हालांकि एबीपी इसकी पुष्टि नहीं करता है. खबर के मुताबिक इस चिट्ठी में कारोबारी ने सीमा और सचिन को 50-50 हजार रुपये महीने की सैलरी पर नौकरी देने का ऑफर दिया है. चिट्ठी में लिखा था कि वो दोनों कभी भी काम ज्वाइन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर उन्हें किसी और मदद की जरुरत होगी तो वो भी हर संभव मदद की जाएगी.
दरअसल, सीमा ओर सचिन ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि पिछले कई दिनों से उनके घर में मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है, जिसकी वजह से सचिन काम पर नहीं जा पा रहा है. यही नहीं इस वजह से उनके घर में अब पैसों की तंगी भी आ गई है. जिसके बाद मेरठ के एक फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने दोनों को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर भी दिया है. सीमा और सचिन की पबजी वाली लव स्टोरी पूरे देश में छाई हुई है.
ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘जब यात्रा को सुरक्षा नहीं दे सकते तो…’