Sports

Greater Noida: Around 200 Students Fell Ill After Eating Hostel Food, Treatment Is Underway – ग्रेटर नोएडा : हॉस्टल का खाना खाकर बीमार हुए करीब 200 छात्र, चल रहा है इलाज


ग्रेटर नोएडा : हॉस्टल का खाना खाकर बीमार हुए करीब 200 छात्र, चल रहा है इलाज

ग्रेटर नोएडा में फूड पॉइजनिंग की वजह से करीब 200 छात्र बीमार (प्रतीकात्मक चित्र)

नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा में एक हॉस्टल का खाना खाने से करीब 200 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है. सभी बीमार छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार सभी छात्र फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार पड़े हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले में अपनी जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि नॉलेज पार्क के थाना क्षेत्र के आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड के हॉस्टल में रह रहे छात्रों की तबीयत बिगड़ी है. छात्रों का आरोप है कि उन्हें हॉस्टल की तरफ से खराब खाना परोसा गया है. 

यह भी पढ़ें

पीड़ित छात्रों ने हॉस्टल संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस का कहना है कि, मामला उनकी संज्ञान में है, आठ मार्च की शाम छात्रों को ऐसा खाना परोसा गया था. जिससे छात्रों को पेट खराब हो गया. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद सभी पीड़ित छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी छात्र खतरे से बाहर हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *