Govind singh Dotasra On Union Budget 2024 Accused of ignoring Rajasthan | गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र पर केंद्रीय बजट में राजस्थान की अनदेखी का लगाया आरोप, जानें
Govind singh Dotasra On Union Budget 2024: कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार (23 जुलाई) को केंद्र पर केंद्रीय बजट में राजस्थान की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘इस बजट से राजस्थान को पूरी तरह से निराशा हुई है. किसी भी योजना में राजस्थान को पैसा नहीं दिया गया है. बजट से सभी वर्गों को निराशा हुई है.’’
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मंगलवार को पेश किये गये केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान तो बजट से पूरी तरह से गायब है. यह जो बजट है वह केवल अपनी सत्ता को बचाने का मोदी सरकार का प्रयास मात्र है.’’
नहीं है रोजगार का कोई रोडमैप
डोटासरा ने कहा,‘‘आप देख सकते हैं कि बिहार, तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश पर यह बजट टिका हुआ है. उनको वह अलग से पैकेज दे सकते हैं लेकिन राजस्थान को न पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का पैसा मिलेगा, न किसानों के लिए एमएसपी मिलेगी, न युवाओं के वास्ते रोजगार का उसमें कोई रोडमैप है.’’
बजट में राजस्थान को पूरी तरह किया गया है उपेक्षित
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल अपनी सरकार बचाने के लिए काम कर रही है न कि देश के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के सभी वर्गां को साथ लेकर चलने जो काम उसे करना चाहिए वह काम वह नहीं कर रही है और बजट में राजस्थान को तो पूरी तरह उपेक्षित किया गया है.
लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘ मैं समझता हूं कि राज्य में भाजपा जो 11 लोकसभा सीट हार गयी है, यह उसने उसी का बदला लिया. हारने का दर्द इस बजट में झलक रहा है.’’
ये भी पढ़ें: जयुपर से कार चोरी करके भाग रहे वाहन चोरों को पुलिस ने कोटा में पकड़ा, आरोपियों में से एक निकला GRP कांस्टेबल