News

Government Decided To Increase The Salary Of Junior Teachers, Thousands Of Teachers Who Got Extension For More Than 3 Years Benefited – सरकार ने लिया जूनियर टीचरों की सैलरी बढ़ाने का फैसला, 3 साल से अधिक समय तक बढ़ाने वाले हजारों शिक्षक लाभान्वित


सरकार ने लिया जूनियर टीचरों की सैलरी बढ़ाने का फैसला, 3 साल से अधिक समय तक बढ़ाने वाले हजारों शिक्षक लाभान्वित

सरकार ने लिया जूनियर टीचरों की सैलरी बढ़ाने का फैसला

नई दिल्ली:

Salary Hike of Junior Teachers: जूनियर टीचरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, कारण कि उनकी सैलरी (Salary) बढ़ने वाली है. ओडिशा सरकार (Odisha government) ने जूनियर शिक्षकों (Junior Teachers) की सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएमओ के एक अधिकारी ने कहा, ओडिशा सरकार ने घोषणा की कि जूनियर शिक्षकों का पारिश्रमिक 13,800 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा. बढ़ी हुई सैलरी का लाभ उन सभी शिक्षकों को मिलेगा, जो पिछले तीन साल से अधिक समय से स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. ओडिशा सरकार के इस फैसले से राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तीन साल से अधिक समय तक पढ़ाने वाले 12,784 शिक्षक लाभान्वित होंगे. सैलरी बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू की जाएगी.

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *