News

Government allocates place for Dr Manmohan Singh memorial congress welcomes decision


Dr Manmohan Singh Memorial: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार (25 दिसबंर) की रात घोषणा की कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी. मंत्रालय ने बताया कि इस फैसले के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित कर दिया गया है.

मंत्रालय के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे जगह पर किया जाए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से इस जगह का चयन करने में हुई देरी भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री के प्रति जानबूझकर अपमान था. कांग्रेस ने इस देरी को एक राजनीतिक चाल बताते हुए इसे उनके सम्मान में बड़ी चूक करार दिया. 

स्मारक निर्माण के लिए बनेगा ट्रस्ट

गृह मंत्रालय ने कहा कि कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया कि सरकार स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी. मंत्रालय ने ये भी बताया कि स्मारक के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया जाएगा और स्थान आवंटित किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा मिल सके. 

अंतिम संस्कार के बाद स्मारक की प्रक्रिया शुरू होगी

डॉ. मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार (26 दिसंबर) को हुआ था और उनका अंतिम संस्कार शनिवार (28 दिसंबर) को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ होने वाला था. गृह मंत्रालय ने ये भी कहा कि अंतिम संस्कार और बाकी औपचारिकताओं के बाद स्मारक के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह प्रक्रिया डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान और उनके प्रति सम्मान की भावना को ध्यान में रखते हुए शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: निगमबोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, कांग्रेस मुख्यालय में 8 बजे से होंगे पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन

 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *