Gorakhpur Shahar Qazi Maulana Mufti Muhammad Waliullah passed away up news ann
Gorakhpur News: गोरखपुर के शहर ए काजी मौलाना मुफ्ती मुहम्मद वलीउल्लाह ने 96 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. गोरखपुर के तुर्कमानपुर के निवासी मौलाना मुफ्ती मुहम्मद वलीउल्लाह उर्दू, अरबी, फरसी के अच्छे जानकार रहे हैं.
मौलाना मुफ्ती मुहम्मद वलीउल्लाह खूनीपुर स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया में उर्दू की तालीम भी देते रहे हैं. कल यानी 28 जून को बाद नमाज जुमा उर्दू बाजार की जामा मस्जिद में जनाजे की नमाज अदा की जाएगी. उसके बाद हजरत मुबारक खां शहीद कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा.
मौलाना वालीउल्लाह की कुछ दिनों पहले तबीतय नासाज हो गई थी. इसके बाद उनके घरवालों ने उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया था. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उनके ऑक्सीजन लेवल में भी गिरावट दर्ज की गई थी. उनकी तबीयत को देखते हुए आईसीयू में रखा गया था.