Gorakhpur Lucknow Vande Bharat Train Go Up To Prayagraj PM Modi Flag ANN
UP News: मोदी सरकार उत्तर प्रदेश के दो बड़े धार्मिक शहरों को वंदे भारत ट्रेन के जरिए आपस में जोड़ने जा रही है. गोरखपुर से अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब संगम नगरी प्रयागराज तक जाएगी. इस ट्रेन के विस्तार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 12 मार्च को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज से रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज रेलवे स्टेशन से वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे. इस मौके पर यहां विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. ट्रेन के पहले सफर में कई जन प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी मुफ्त सफर कराया जाएगा.
प्रयागराज में कुछ महीनो बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ में पीएम मोदी के सौगात वाली यह वंदे भारत ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा साबित होगी. देशभर से संगम नगरी प्रयागराज और भगवान राम की नगरी अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वंदे भारत ट्रेन के चलने से काफी राहत हो जाएगी. प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले यात्री गोरखपुर तक जाकर वहां बाबा गोरखनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे, क्योंकि यह वंदे भारत प्रयागराज से गोरखपुर तक जाएगी. उद्घाटन के लिए प्रयागराज के प्लेटफार्म नंबर 6 को खूबसूरती से सजाया जा रहा है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी कल 12 मार्च को भारतीय रेलवे को 85000 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. इसके तहत देश भर के 674 स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत लगभग 6000 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. इसके तहत 10 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ और चार वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा. वहीं नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन के जनरल मैनेजर रवींद्र गोयल के मुताबिक इनमे उनके जोन की भी 81 परियोजनाएं शामिल हैं. नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन को मिलने वाले इन्हीं तोहफों में प्रयागराज की वंदे भारत भी शामिल है.