Fashion

Gorakhpur a mother of three children fell in love with a neighbor climbed on an electric pole ANN


Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पति-पत्‍नी और वो का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर तीन बच्‍चों की मां को पड़ोस के युवक से प्यार हो गया. जब पति ने इसका विरोध किया, तो महिला नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़ गई. इसके बाद उसने बिजली के 11 हजार केवीए के हाईटेंशन तार को कसकर पकड़ लिया. गनीमत ये रही कि उस समय लाइन कटी हुई थी. ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. महिला को किसी तरह से समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया. पुलिस पति-पत्‍नी और प्रेमी के बीच सुलह कराने की कोशिश में जुटी है.

गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगल छत्रधारी की रहने वाली 35 वर्षीय एक महिला का पिछले सात सालों से पड़ोस के रहने वाले युवक के साथ प्रेम संबंध रहा है. महिला के तीन बच्‍चे भी हैं. इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई, तो उसने इसका विरोध किया. पति के समझाने के बावजूद महिला नहीं मानी और आत्महत्या की धमकी देने लगी. पानी सिर से ऊपर होता देख पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस महिला को लेकर थाने आई और उसे समझाने का प्रयास करने लगी. इस बीच महिला अचानक बाहर आई और सड़क पर लगे बिजली के हाईटेंशन तार वाले पोल पर चढ़कर तार को पकड़कर खड़ी हो गई. महिला की इस हरकत को देखकर पुलिस और आसपास के लोगों के हाथ-पांव फूल गए. गनीमत ये रही कि उस समय पावर कट रहा है. इस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

इस बीच महिला मरने की धमकी देने लगी. इस बीच बिजलीकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से महिला को पोल से नीचे उतारा गया. महिला कांस्‍टेबल के साथ उसे और उसके पति को थाने पर भेज दिया गया. गुलरिहा पुलिस को महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्‍नी का पड़ोस के युवक से प्रेम संबंध चल रहा है. दोनों का एक-दूसरे के घर भी आना-जाना है. प्रेमी भी महिला को अपने साथ रखना चाहता है, लेकिन बच्‍चों की वजह से पति महिला को छोड़ना नहीं चाहता है. थाने में महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी. पति के नहीं मानने पर आत्महत्या की धमकी भी देने लगी. इसके बाद वो कबाड़ी रोड पर जिली आईटीआई कालेज के पास सड़क पर लगे बिजली के पोल पर चढ़ गई और एचटी लाइन को हाथ से पकड़ लिया. गनीमत ये रही कि उस समय तेज हवाओं की वजह से पावर कट रहा है.

बताया जा रहा है कि एक माह पहले भी महिला ने बीआरडी मेडिकल कालेज में पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी. लेकिन उसे बचा लिया गया. इससे पहले भी वो रेलवे ट्रैक पर लेटकर और जहर खाकर जान देने की कोशिश कर चुकी है. महिला के पति ने पुलिस को दी तहरीर में ये साफ लिखा है कि उसकी पत्‍नी आत्महत्या का प्रयास करती है, तो वो इसका जिम्मेदार नहीं होगा. फिलहाल महिला की इस हरकत की पूरे शहर में चर्चा है. इस मामले में बिजली निगम के अवर अभियंता अमित कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि इस तरह की भविष्य में घटना होती है, तो बिजली विभाग जिम्‍मेदार नहीं होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *