Gopal Rai said AAP MLAs give account of their work to delhites CM Arvind Arvind Kejriwal Order | गोपाल राय ने घोंडा में लोगों से किया संवाद, कहा
Arvind Kejriwal News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव जनवरी-फरवरी 2025 होना है, लेकिन उसका असर दिल्ली की राजनीति में अभी से दिखाई देने लगी है. आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनाव लीड लेने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप पिछले कुछ दिनों से चरम पर है. इस बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता को पिछले साढ़े चार साल के दौरान किए गए कार्यों का लेखा-जोखा दिया.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने सोमवार को कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधायकों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में जाएं और ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के जरिए विधानसभा में पिछले 4.5 साल में किए गए कामों, दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कामों का हिसाब दें.”
#आपका_विधायक_आपके_द्वार कार्यक्रम के तहत आज गली नंबर 1, पूर्व निगम पार्षद साजिद खान के घर, कर्दमपुरी, वार्ड 234 बाबरपुर में स्थानीय लोगों से संवाद किया। pic.twitter.com/TP8AI1s7Y2
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 2, 2024
उन्होंने कहा कि आपका विधायक आपके द्वारा कार्यक्रम में तहत पूर्व निगम पार्षद साजिद खान के कर्दमपुरी और चार खम्भाचित्रगुप्त रोड़ पर स्थानीय लोगों से संवाद किया.
यहां पर किया लोगों से संवाद
उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी विधायकों को अपने इलाके और मोहल्ले में जाने को कहा है. इस दौरान ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा. गोपाल राय ने बताया कि सोमवार को बाबारपुर विधानसभा में नॉर्थ घोंडा में मोहल्ले में इस कार्यक्रम के तहत मैनें क्षेत्र की जनता को दिल्ली सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी दी.
जनवरी-फरवरी में होगा चुनाव
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. इनमें 62 विधायक आम आदमी पार्टी के और आठ विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं. दिल्ली विधानसभा का आखिरी चुनाव साल 2020 में हुआ था. आगामी चुनाव जनवरी-फरवरी 2025 में होने की उम्मीद है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापसी करने की कोशिश में जुट गई है. ताकि समय रहते विरोधी दलों के दुष्प्रचार का जवाब देना संभव हो सके.
दिल्ली में फिर एक्टिव हुआ मानसून, अगले पांच दिनों के लिए बारिश का अलर्ट, चक्रवात का कितना होगा असर?