Fashion

Gopal rai hits back at union minister hardeep singh puri’s allegation on rahingyas


Delhi News: गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कभी कुछ झूठ फैलाते हैं कभी कुछ. बीजेपी झूठ फैलाकर जीतना चाहती है, इसे कुछ नहीं बिगड़ता. हमारी जनता अपने लिए लड़ रही है. हमारी किसी से लड़ाई नहीं है.  दिल्ली के मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं. उन्होंने टिकट दिए जाने पर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व के प्रति आभार जताया है.

हरदीप सिंह पुरी ने रोहिंग्या मामले में आप और अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा था, ”मैं, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि आज तक उन्हें कोई रोहिंग्या मिला, जिसे फ्लैट आवंटित हुआ हो, ये सिर्फ, एक झूठ और अफवाह है, जिसे आम आदमी पार्टी फैला रही है.”

टिकट मिलने पर यह बोले गोपाल राय

गोपाल राय ने कहा कि “दिल्ली की जनता AAP को बहुमत से वापस जिताएगी. मुझे बाबरपुर से दोबारा टिकट मिला है उसके लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताता हूं.” गोपाल राय ने साथ ही आप की आखिरी लिस्ट को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, ”दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं.”

प्रत्याशी बदले जाने पर क्या बोले गोपाल राय

मीडिया से बातचीत में गोपाल राय ने कहा, ”बाबरपुर विधानसभा के लोगों ने अपना विश्वास और वोट देकर प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. हमने बाबरपुर की जनता के लिए दिनरात काम किया. हमें पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है. उम्मीद है कि बाबरपुर के लोग अपना जनादेश देंगे. और बाबरपुर का जो काम है उसे और तेज करेंगे.”

आप ने पिछले बार के कई प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया है. इस पर  गोपाल राय ने कहा, ”पिछले बार हमने 22 प्रत्याशियों को बदला था. इस बार संख्या उससे कहीं कम है. पार्टी ने सभी तैयारियां कर और फीडबैक लेकर 70 प्रत्याशी उतारे हैं और जनता के बीच  जाएंगे. पहले जैसे काम कर रहा था. उसके लिए और तेजी से काम करूंगा. दिल्ली में सबके अंदर यह बात है कि काम करने वाली सरकार चाहिए.”

ये भी पढ़ें- दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर AAP ने उतारे उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *