Fashion

Gopal Rai AAP Leader Former Delhi Minister On BJP Rekha Gupta Govt over Air Pollution ANN | प्रदूषण को लेकर गोपाल राय का दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को चैलेंज, कहा


Gopal Rai On Rekha Gupta Govt: आम आदमी पार्टी ने रविवार (02 मार्च) को प्रदूषण के मुद्दे पर भाजपा को घेरा. आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा राजनीति को छोड़कर दिल्ली के प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए काम करे. ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि 2016 में दिल्ली को 365 में से सिर्फ 109 दिन साफ हवा मिलती थी. AAP सरकार ने प्रदूषण को कम किया और पिछले साल लोगों को 209 दिनों तक साफ हवा मिली. 

उन्होंने आगे कहा, ”अब दिल्ली में भाजपा सत्ता में है. हम चाहते हैं कि वह अच्छे दिनों की संख्या 209 से बढ़ाकर 309 दिनों तक पहुंचाए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी भी भाजपा के मंत्री विपक्ष में बैठे नेताओं की तरह सिर्फ अरविंद केजरीवाल को गालियां दे रहे हैं.” 

भाजपा को काम करके दिखाना चाहिए- गोपाल राय

गोपाल राय ने ये भी कहा, ”भाजपा को हम पर आरोप लगाने के बजाय काम करके दिखाना चाहिए. अब केंद्र के साथ पूरे एनसीआर में भाजपा की सरकार है. वह दिल्ली के चारों तरफ धुंआ फैला रहीं डीजल बसों बंद कराए और पूरे एनसीआर में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करवाए. जहां हमारे सहयोग की जरूरत होगी, हम अवश्य करेंगे. मैं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री से कहना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने इसीलिए भाजपा को सरकार में बैठाया है कि वह दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रण के लिए वो सारे जरूरी कदम उठाए, जिससे दिल्ली का सारा प्रदूषण कम हो सके.” 

दिल्ली में 209 दिन मिली साफ हवा- गोपाल राय

उन्होंने कहा, ”हम मान सकते हैं कि हम निकम्मे लोग थे और हमने कुछ नहीं किया. 2016 में 365 में से 109 दिन अच्छे थे. हमने दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए काम किया और इसी के परिणाम स्वरूप पिछले साल लोगों ने दिल्ली में 209 दिन अच्छे पाए हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण को कम करके अच्छे दिनों की संख्या को बढ़ाया है और 109 से बढ़ाकर 209 दिन दिल्ली के लोगों को अच्छी हवा दी है.”

‘पर्यावरण मंत्री को कार्ययोजना बनाने की जरूरत’

गोपाल राय ने कहा, ”दिल्ली में अच्छे दिनों की संख्या बढ़ाने के लिए पर्यावरण मंत्री को कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. केंद्र में भाजपा की सरकार रहने के बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में 2 हजार इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर चलाई. दिल्ली में आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा अपने किसी भी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसें सड़क पर नहीं उतार पाई है. हम चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार से कहीं ज्यादा भाजपा की सरकार इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारे.”

हमने दिल्ली में जेनरेटर के धुंए को खत्म किया- गोपाल राय

उन्होंने कहा कि ‘आप’ की सरकार ने दिल्ली के अंदर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी करके जनरेटर के धुंए को खत्म कर दिया. अब केंद्र के साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भाजपा की सरकार है. हम चाहते हैं कि भाजपा की सभी सरकारें अब मिल बैठकर कार्ययोजना बनाएं और दिल्ली के चारों तरफ धुंआ फैला रही डीजल की बसों को खत्म करे. हम तो भाजपा की केंद्र सरकार से मिलकर कार्य योजना बनाने का अनुरोध करते रह गए, लेकिन नहीं किया.

इलेक्ट्रिक बसों का हो संचालन- गोपाल राय

गोपाल राय ने कहा कि पूरे एनसीआर में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों का ही संचालन किया जाए. ‘आप’ सरकार ने दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को 20 फीसद से बढ़ाकर 23.06 फीसद कर दिया है. हम चाहते हैं कि दिल्ली के नए पर्यावरण मंत्री भी दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने के मिशन में लगें और इसे 23.6 फीसद से बढ़ाकर 25 फीसद तक कर दें. जिससे कि दिल्ली का प्रदूषण और कम हो सके. 

उन्होंने कहा, ”हम देख रहे हैं कि भाजपा सरकार के सभी मंत्री आज भी विपक्ष में बैठे नेता की तरह बात कर रहे हैं. जब ये बोलते हैं तो कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने ये काम नहीं किया. भाजपा से कहना है कि आरोपों को लगाने का दौर अब खत्म हो चुका है. अब भाजपा सत्ता में है. भाजपा दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए कार्य योजना बनाए. इसमें जहां भी आम आदमी पार्टी के सहयोग की जरूरत होगी, हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में रहते हुए सहयोग करेंगे.” 

ये भी पढ़ें:

CM रेखा गुप्ता समेत दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने पूर्वांचलवासियों का जताया आभार, कहा- ‘अब बीजेपी सरकार…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *