Sports

Goolge Play Store Will Take Action On 10 Indian App Developers For Non Payment – पेमेंट विवाद: Google ने अपने प्ले स्टोर से हटाए 10 भारतीय एप, शार्क टैंक के अनुपम मित्तल बोले- काला दिन


पेमेंट विवाद: Google ने अपने प्ले स्टोर से हटाए 10 भारतीय एप, शार्क टैंक के अनुपम मित्तल बोले- काला दिन

भारतीय ऐप डेवलपर्स के खिलाफ गूगल प्ले स्टोर लेगा एक्शन.

नई दिल्ली:

गूगल प्ले स्टोर बिल पेमेंट न करने वाले भारतीय ऐप डेवलपर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गूगल ने भारत की 10 कंपनियों के ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. इन कंपनियों में शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम, 99 एकड़ डॉट कॉम जैसे पॉपुलर ऐप्स के नाम शामिल हैं. सर्च इंजन कंपनी गूगल प्ले स्टोर का कहना है कि उनकी गाइडलाइ का पालन इन ऐप डेवलपर्स ने नहीं किया है, इसलिए यह एक्शन लिया गया है.गूगल की इस कार्रवाई को शार्क टैंक के अनुपम मित्तल ने इंटरनेट के लिए काला दिन बताया है. 

यह भी पढ़ें

बता दें कि गूगल ने अपने प्ले स्टोर की पेमेंट पॉलिसी को अपडेट किया है. गूगल का कहना है कि इन भारतीय कंपनियों ने प्ले स्टोर की सर्विस फीस का पेमेंट नहीं किया.  इससे नाराज गूगल अपने प्ले स्टोर से 10 भारतीय ऐप्स को हटा दिया है.गूगल के इस कदम की जमकर आलोचना की जा रही है. हटाए गए एप्स में कई डेटिंग एप भी शामिल हैं. इंडियन  स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े  लोगों ने गूगल के इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. shadi.com के फाउंडरक अनुपम मित्तल ने अहम ऐप्स को हटाने पर निराशा जताते हुए इसे  “भारत के इंटरनेट के लिए काला दिन” करार दिया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *