Google News Down: क्या आपके फोन में भी नहीं दिख रही गूगल न्यूज? डाउन चल रही है Google की ये सर्विस
Google News Down: लोकसभा चुनाव के समर के बीच गूगल न्यूज सर्विस ठप पड़ गई है. भारत में कई यूजर्स को गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज का इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है. गूगल न्यूज न चलने पर यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का रुख करते हुए अपनी शिकायतों का जिक्र किया है. गूगल न्यूज टैब, गूगल डिस्कवर होम पेज फीड और गूगल ट्रेंड्स जैसी सर्विसेज को एक्सेस करने में यूजर्स को समस्या आ रही है.
ये भी पढ़ें: मणिपुर और असम में बाढ़ से भयावह हालात, खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा कई नदियों का जलस्तर, केंद्र ने जारी किए आंकड़े