Good News For The Youth Who Aspire To Become IAS-IPS, Now They Can Do UPSC Coaching For Free In Punjab
Punjab News: पंजाब के युवाओं को भगवंत मान सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. आईएएस और आईपीएस बनने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें आईएएस और आईपीएस बनने के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में लाखों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है. अब पंजाब सरकार उन्हें फ्री में कोचिंग दिलाने की व्यवस्था करने वाली है. इसके लिए पूरे पंजाब में आठ कोचिंग संस्थान बनाए जाएंगे. जिनमें ना सिर्फ आईएएस और आईपीएस बनने की पढ़ाई करवाई जाएगी बल्कि इसके अंदर हॉस्टल से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं भी रहेगी.
पंजाब का कोई भी युवा ले सकेगा कोचिंग
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को घोषणा करते हुए बताया कि इन संस्थानों में पंजाब का कोई भी युवा कोचिंग ले सकेगा. राज्य के युवाओं को कॅरिअर बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए एयरपोर्ट के रनवे की तरह का काम करने वाली है. इसके लिए पहला कोचिंग सेंटर मोगा में खोला जाएगा. एक से दो महीने में ये कोचिंग सेंटर शुरू हो जाएगा. इसको लेकर सीएम ने डीसी को आदेश दिए है.
सीएम ने 252 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-35 निकाय भवन में सेहत व परिवार भलाई, बिजली व मेडिकल खोज विभाग में भर्ती हुए 252 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं को कहा कि वो अपने इलाके के रोल मॉडल बने क्योंकि जब वो नियुक्त पत्र लेकर अपने एरिया में पहुंचेगे तो उनको देखकर उनके इलाके के लोग प्रभावित होंगे. सीएम मान ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अब तक एक साल में 29946 युवाओं को रोजगार दिया है. पंजाब में पहले सरकारी नौकरियां सिफारिश से मिलती थी. अभी हाल ही शिक्षकों को पक्का करने का काम किया गया. सीएम ने बताया कि पंजाब में 3 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है.
यह भी पढ़ें: SAD-BJP Alliance: बीजेपी-अकाली दल की गठबंधन को ‘ना’, सीएम मान ने बोला हमला, कहा- ‘लोगों द्वारा नकारे जा चुके नेता…’