Good News: भागलपुर, गया और पटना में लगेगी टेक्सटाइल इंडस्ट्री, मोदी सरकार ने बिहार को दिया तोहफा
<p style="text-align: justify;"><strong>Good News:</strong> बिहार सरकार ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री को लेकर केंद्र से कई योजनाओं की मांग की थी. इसमें भागलपुर में रेशम उद्योग के विकास के लिए परियोजना, टेकारी-बेलागंज (गया) एवं मीराचक (भागलपुर) में स्माल क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत परियोजना, राज्य हथकरघा एक्सपो पटना और राज्य हथकरघा एक्सपो, गया के लिए मांग की गई थी. इस संबंध में मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सभी मांगों को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मंत्री नीतीश मिश्रा ने क्या कहा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने सभी बिहार वासियों की तरफ से केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त किया है. नीतीश मिश्रा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं की स्वीकृति और क्रियान्वयन से बिहार में वस्त्र उद्योग को एक नई मजबूती प्रदान होगी और निवेश और रोजगार में वृद्धि होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बिहार में आयोजित हुई थी इन्वेस्टर मीट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार में इन्वेस्टर मीट आयोजित की गई थी. इस इन्वेस्टर मीट में पूरे देश से इन्वेस्टर पहुंचे थे. इसमें केंद्रीय केंद्रीय टेक्सटाइल कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में 400 करोड़ का ड्रेस बिहार में ही बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया था कि भागलपुर में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का सेंटर लगेगा. बेगूसराय को लेकर भी संकेत दिए थे. वहीं, इस इन्वेस्टर मीट में विभिन्न राज्यों के साथ-साथ दक्षिण भारत से भी सबसे अधिक इन्वेस्टर पहुंचे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि मोदी कैबिनेट में इस बार टेक्सटाइल मंत्रालय गिरिराज सिंह को मिला है. गिरिराज सिंह बेगूसराय से जीतकर संसद पहुंचे हैं. मंत्रालय मिलते ही उन्होंने बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को लेकर इच्छा जताई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/madhubani-news-manager-killed-laborer-by-throwing-him-from-third-floor-ann-2757549">Bihar News: मधुबनी में 600 रुपये के लिए मजदूर की हत्या, पैसे मांगने पर मैनेजर ने तीसरे मंजिल से फेंका, मौत</a></strong></p>
Source link