Fashion

Gonda Murder Case Brothers slit Sister Lover Throat and Killed Him UP Police ann


Gonda News Today: उत्तर प्रदेश के गोंडा में हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों हत्यारोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक का आरोपियों की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था.  

यह घटना गोंडा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू (25) नाम का युवक पिछले पांच दिनों से गायब था. इंद्रभान सिंह के पिता हीरा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. बीते 15 मार्च की शाम को इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू का शव एक खेत में मिला था. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

परिजनों ने भी मृतक की शिनाख्त की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भराया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए एसओजी, सर्विलांस और नगर कोतवाली समेत चार टीमों का गठन किया था.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक, मनोज कुमार कोरी और संजय कोरी के साथ पेंटिंग का काम करता था. मनोज कुमार कोरी और संजय कोरी रिश्ते में भाई हैं. उनके घर आने जाने के दौरान इंद्रभान का उनकी बहन से प्रेम प्रसंग हो गया और वह उससे बात करने लगा. दोनों भाइयों ने इंद्रभान को ऐसा करने से रोका, लेकिन फिर भी वह नहीं माना.

इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू ने न सिर्फ मनोज कुमार कोरी और संजय कोरी की बहन से बात करना जारी रखा बल्कि शादी के लिए दबाव भी बनाने लगा. दोनों भाइयों ने कई बार इंद्रभान को समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वह नहीं माना. यह बाद दोनों भाइयों को नागवार गुजरी और उन्होंने अपने एक अन्य साथी अक्षय कोरी के साथ मिलकर उसके हत्या की योजना बनाई.

तीनों युवकों ने बीते 11 मार्च की रात को इंद्रभान के साथ शराब पी, जब वह नशे में धुत्त हो गया तो उन्होंने इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू की गड़ांसे से गला काट दिया और शव को गेहूं की खेत में छिपाकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस और नगर कोतवाली समेत चार पुलिस टीमों को लगाया गया था. जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल गड़ांसा भी बरामद किया. उन्होंने बताया कि तीनों हत्यारोपियों को न्यायलय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मैनपुरी: डिंपल यादव का योगी सरकार पर तंज कहा- ‘आज पूरा यूपी खंडहर की तरह दिख रहा है’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *