Fashion

Gonda Lok Sabha Election 2024 drivers of vehicles deployed for election work blocked road ann


Jharkhand Lok Sabha Election 2024:  यूं तो लोकतंत्र के महापर्व में सरकार की तरफ से करोड़ों करोड़ रूपये खर्च होते हैं, जिसका कोई लेखा जोखा नहीं होता. मगर जहां व्यवस्था की बात आती है और वहां बस काम चलाने की सिर्फ लीपापोती भर करके जिला प्रशासन अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ लेती है. ऐसा ही आज कुछ हुआ जब चुनाव कार्यों में लगाए जाने वाले वाहन चालकों ने भूख और प्यास से त्रस्त होकर सड़क जाम कर दिया .

एक जून को मतदान होना है जिसको लेकर लगभग छोटी बड़ी वाहनों को मिलाकर लगभग एक हजार से ज्यादा वाहनों को चुनाव कार्यों के लिए जब्त किया गया है .जिनमे से लगभग चार सौ छोटी बड़ी गाड़ियों को गांधी मैदान तथा मेला मैदान में बने वहां कोषांग में 29 तारीख की सुबह से ही लगा दिया गया. नियमतः वाहनों के जमा किये जाने के तुरंत बाद सभी वाहनों के लॉग बुक खुल जाते हैं और चालकों को राशन पानी के लिए अग्रिम भुगतान किया जाता है .

भूख से त्रस्त होकर किया जाम
29 की सुबह से लेकर 30 तारीख की शाम तक लॉग बुक खुल जाने के बावजूद भी चालकों को अग्रिम भुगतान नहीं किया गया .जिससे वाहन चालकों की भूख के मारे हालत खराब थी .चालकों की माने तो पीने के लिए भी पानी नहीं व्यवस्था की गयी है .गर्मी के इस मौसम हम खरीद कर कितना पानी पी सकेंगे. मज्बुरान हमें सड़क जाम करना पड़ा था .

‘सभी को किया गया भुगतान’
मगर इस बाबत जब हमने निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जीशान कमर से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात है ही नहीं कोई शिकायत नहीं आई है सभी का भुगतान कर दिया गया है. इसका सीधा मतलब तो ये हुए कि या तो चालक झूठ ही बोल रहे होंगे या फिर प्रशासनिक महकमे द्वारा उपायुक्त को गलत संदेश पहुंचाया जा रहा है.

गोंडा से अजित सिंह की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को राहत नहीं, PMLA कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *