Fashion

Gonda Administration Completes Preparations For PET Exam 27360 Candidates Appear Exam ANN


Gonda PET Exam: गोंडा जिले में कल शनिवार (28 अक्टूबर) को आयोजित होने वाली PET परीक्षा को लेकर के जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में कल 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को 2 दिन परीक्षा आयोजित की गई है. कल शनिवार को जिले के 30 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों 27360 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

हर पाली में 13680 परीक्षार्थियों को शामिल किया गया है जो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में परीक्षाएं देंगे. चार पालियों में कुल 54720 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए पूरे गोंडा जिले को 10 सेक्टर में बांटा गया है. 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए है. सुबह जिले के कोषागार से प्रश्न पत्र को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केंद्र ले जाया जाएगा, जहां पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र के अंदर डेस्क पर नेम स्लिप के साथ सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. ताकि जिले में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जा सके. 

एडीएम ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के दिए निर्देश

एडीएम ने जिले के सभी अधिकारियों और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं PET परीक्षा के नोडल अधिकारी व गोंडा के अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जेल में परीक्षा के लिए 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक पाली में 13680 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 54720 परीक्षार्थी दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा देंगे.

10 सेक्टर में बांटे गए हैं परीक्षा केंद्र

30 परीक्षा केंद्रों को 10 सेक्टर में बांटा गया है और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए पूरे जिले में शांतिपूर्ण रूप से नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. कहीं कोई व्यक्ति अगर नकल करने का प्रयास करेगा या गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Mukhtar Ansari Sentenced: मुख्तार अंसारी की सजा पर कृष्णानंद राय के परिवार की प्रतिक्रिया, सीएम योगी को कहा धन्यवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *