Fashion

Gold rate in Meerut bullion market after breaking record prices of gold and silver before Diwali ann | दिवाली से पहले सोने-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, खरीददारों का जोश हाई, जानें


Gold Rate Today: दीपावली से पहले सोना और चांदी के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि सोना और चांदी दोनों ही अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं. दिवाली से पहले खरीददारों के लिए परेशान करने वाली बात है. इस महंगाई का मेरठ के सर्राफा बाजार पर और खास तौर से हाथ की ज्वैलरी के मामले में एशिया के सबसे बड़े सर्राफा बाजार पर भी असर पड़ा है. 

सर्राफा कारोबारियों की भाषा में कहा जाता है कि सोना और चांदी साथ-साथ चलते हैं. यानी सोने के दाम बढ़ते हैं चांदी के दाम भी बढ़ ही जाते हैं. सोना 80 हजार 900 रूपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि चांदी एक लाख एक हजार रूपये प्रति किलो हो गई है. सबसे बड़ी बात ये है कि सोना पहली बार 80 को पार करके आगे बढ़ रहा है और चांदी भी पहली बार एक लाख एक हजार तक पहुंची है. दीपावली से पहले सोना और चांदी की इस चमक की चर्चा हर तरफ चल रही है.

चांदी बाजार में जमकर हो रही खरीददारी
चांदी का दाम अपने उच्चतम स्तर पर है. बावजूद इसके चांदी के न तो ग्राहक कम हैं और न चांदी कम बिक रही है. दीपावली का त्यौहार है और ऐसे में चांदी की चमक बरकरार है. मेरठ के शहर सर्राफा बाजार में चांदी की चमक और खनक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. कोई भगवान श्री लक्ष्मी-गणेश जी खरीदने आया है तो कोई चांदी का सिक्कों की ख़रीददारी कर रहा है. चांदी के बड़े कारोबारी प्रदीप अरोड़ा का कहना है कि मिडिल ईस्ट में जंग की वजह से चांदी के दाम बढ़े हैं, लेकिन चांदी के मार्केट पर इसका कोई असर नहीं है. 

दिवाली से पहले सोने-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, खरीददारों का जोश हाई, जानें- सर्राफा बाजार का हाल

चांदी के लक्ष्मी गणेश ख़रीदने आईं एक एक महिला मधु ने बताया कि चांदी महंगी है लेकिन कोई बात नहीं दीपावली का त्यौहार है और पूजा तो करनी है. दाम सुनकर थोड़ा लगा लेकिन जब ख़रीदना है तो कोई नहीं. 

सोने के दाम सुनकर चौक रहे लोग
हाथ से ज्वैलरी के मामले में मेरठ का शहर सर्राफा बाजार एशिया का नंबर वन का मार्केट है. यहां मेरठ के आसपास नहीं, बल्कि दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान से भी लोग सोने के जेवर खरीदने आते हैं. सोना 80 हजार 900 रुपए प्रति 10 ग्राम का दाम सुनकर महिलाएं चौक रही हैं. सोना क्यों महंगा हुआ है इस पर सर्राफा कारोबारी रवि प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि सोने का दाम बढ़ने का कोई लोकल या नेशनल रीजन नहीं है, बल्कि इंटरनेशन रीजन से सोना बढ़ता है. 

मेरठ के शहर सर्राफा बाजार में दिल्ली से आई सीमा और सुशीला सोने के जेवर खरीदने आई हैं क्योंकि यहां के डिजाइन उन्हें पसंद हैं. जब उन्हें सोने के रेट पता लगे तो वो भी हैरान रह गईं. उन्होंने कहा कि घर में शादी है तो सोना तो ख़रीदना है लेकिन दाम ज्यादा है अब कम ही ख़रीदेंगे. 

महाकुंभ में होंगे गुमनाम शहीदों की वीरगाथा दर्शन, 3.5 करोड़ की लागत से बनाई गई ‘शहीद वॉल’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *