Gold Become Cheaper Gold Silver Price Today 13 March 2024 Latest Gold Rate In India Gold Price On MCX Check Gold Price Today In Delhi Mumbai And All Cities Sona Chandi Ka Bhav Sona Chandi Ka Rate
नई दिल्ली:
Gold Silver Price Update: अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर अच्छी है.रिकॉर्ड हाई पर जाने के बाद आज यानी 13 मार्च को देश में सोने-चांदी की कीमतें कम हो गई हैं. सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है इससे आपको पता लग जाएगा कि आज सोने-चांदी की खरीदारी करना आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आज आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.
देश में आज सोने-चांदी की कीमतें (Gold Silver Prices)
यह भी पढ़ें
देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 240 रुपये यानी 0.37% घटकर 65,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 59,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, आज चांदी (Silver Price) भी सस्ती हो गई . आज चांदी की कीमत 0.83% यानी 600 रुपये प्रतिकिलो घटकर 72,100 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.
महानगरों में सोने की कीमत (Gold Price Today)
- दिल्ली में 24 कैरेट सोना 63,970 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोना 52,285 रुपये और 22 कैरेट सोना 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
MCX पर क्या है सोने-चांदी के भाव (Gold Rate)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में मामूली तेजी देखी जा रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना(Gold Rate Today) 65520.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 2:30 0 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 20.00 रुपये 0.03% की बढ़त के साथ 65501.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
वहीं, MCX पर चांदी (Silver Rate)73810.00 रुपये प्रतिकिलो पर खुला और दोपहर 2:30 0 बजे के करीब 131.00 रुपये (0.18%) बढ़कर 73981.00 रुपये प्रतिकिलो हो गया.