God Will See To Him: Woman Wrestler Accused Of Cheating Police Officer – भगवान उसे देखेंगे: पुलिस अधिकारी से धोखाधड़ी करने की आरोपी महिला पहलवान

रौनक गुलिया और उनके पति अंकित गुलिया प्रोफेशनल रेस्टलर हैं.
नई दिल्ली :
एक राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान, जिस पर एक पुलिस अधिकारी से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है, ने रोते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है.
यह भी पढ़ें
पहलवान रौनक गुलिया ने वीडियो के साथ लिखा, “यह मेरा आखिरी वीडियो है. मुझे माफ कर दीजिए, अब मुझमें और बर्दाश्त करने की हिम्मत नहीं है. भगवान उसे देखेंगे. उसे उसके कर्मों की सजा मिलेगी.”
तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा ने उन पर और उनके पति अंकित गुलिया पर स्वास्थ्य उत्पाद व्यवसाय में निवेश के बहाने 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था.
रौनक और अंकित गुलिया पेशेवर पहलवान हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. फिटनेस प्रेमी शर्मा भी एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं.
अपनी शिकायत में शर्मा ने आरोप लगाया था कि उनकी मुलाकात रौनक गुलिया से एक रियलिटी शो में हुई थी. वहां उन्होंने उन्हें बताया था कि उनके पति एक प्रसिद्ध स्वास्थ्य उत्पाद उद्यमी हैं और वे निवेशकों की तलाश कर रहे हैं.
शर्मा ने भारी मुनाफे के वादे के लालच में गुलिया के व्यवसाय में 50 लाख रुपये का निवेश किया. हालांकि बाद में उन्होंने उसके पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद तिहाड़ के जेलर ने शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया.