Fashion

Goats Bakra worth Rs 15 lakh stolen in Noida from farm house within a month ann


Noida Crime News: नोएडा में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि नोएडा स्थित कई फार्म हाउस से चोरों ने लाखों के बकरे चोरी कर लिए. वहीं बकरे के मालिकों के शिकायत करने के बाद पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है. मामला थाना सेक्टर एक्सप्रेसवे का है.

वही आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक अबूजार उर्फ कमाल बकरा कारोबारी हैं, जिनका नोएडा के सेक्टर 135 के ग्रीन ब्यूटी फार्म नंबर 5,6,7 फेस 17 में बकरे पाले जाते हैं. वही पीड़ित के शिकायत के मुताबिक बीते 7 अगस्त की देर रात चोरों ने इनके फार्म पर धावा बोल दिया और चोरों ने इनके दस बकरे चोरी कर के फरार हो गए.

चोर चोरी कर ले गए लाखों के बकरे 

बताया जा रहा है कि पहले चोरों ने बकरी के बाडे का ताला और गेट के कुंडी को तोड़ा और बकरे को चुरा कर ले गए. वहीं एक बकरे की कीमत लगभग 70 हजार रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पीड़ित ने थाना एक्सप्रेसवे को इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बकरे चोरों की तलाश में जुट गई है.

जुलाई महीने में भी हुई थी बकरों की चोरी 

बताया जा रहा है कि इस से पहले भी चोरों ने जुलाई के महीने में 7 बकरों की चोरी की थी. सभी बकरे महंगे ब्रांड के थे. हर एक बकरे की कीमत लगभग एक लाख रूपये की थी. इस तरह अबतक चोर लगभग 14 से 15 लाख के बकरे चोरी कर चुके हैं. वही थाना एक्सप्रेसवे पुलिस का कहना है कि पीड़ित के शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम भी लगाई गई है. जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा.

खोजने में जुटी पुलिस 

नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है. यहां चोर लगातार महंगे ब्रांड के बकरों को अपना निशाना बना रहे हैं. रात के अंधेरे में फॉर्म हाउस में घुसकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं. नोएडा में अब तक 15 लाख के बकरे चोरी हो चुके हैं. इसको लेकर अब पुलिस सतर्क है और चोरी की तलाश में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें: UP News: माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा टोल फ्री नंबर, जानकारी लेने में होगी सुविधा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *