Sports

Girls Danced On Shahrukh Ksisters Puppet Dance In Marriage Goes Viral Users Amazed Said Unbelievable Watch Videohans Song In Such A Unique Way That People Remembered Puppets – शाहरुख के गाने पर लड़कियों ने किया ऐसा कठपुतली डांस लोग नहीं कर पाए आंखों पर यकीन, बोले


शाहरुख के गाने पर लड़कियों ने किया ऐसा 'कठपुतली' डांस लोग नहीं कर पाए आंखों पर यकीन, बोले- चाबी वाली डॉल

बहनों का Puppet डांस वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली :

पुराने समय में शादियों में कठपुतली का डांस हुआ करता था, लेकिन समय बदला और डीजे ने ट्रेडिशनल डांसेज की जगह ले ली. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आपको उस दौर की याद दिलाता है, जब कठपुतली का डांस (Puppet Dance) देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटती थी. वीडियो में दो लड़कियां बड़े ही खूबसूरती से हूबहू कठपुतलियों की तरह डांस करती नजर आती हैं. द शाह ट्वीन्स के नाम से जानी जाने वाली जुड़वा बहनें पूनम और प्रियंका ने किसी फंक्शन के दौरान ये खूबसूरत डांस किया है.

यह भी पढ़ें

वायरल हुआ बहनों का कठपुतली डांस (Sisters Puppet Dance)

वीडियो में दोनों बहनें येलो और रेड लहंगे में सच में कठपुतलियों (Puppet Dance Video) सी नजर आती हैं. दोनों फिल्म परदेस के सॉन्ग ‘जरा तस्वीर से..’ पर एकदम हटके अंदाज में डांस करती हैं. उनके हाथों के मूवमेंट्स और डांस स्टेप्स देख ऐसा लगता है, जैसे सच में कठपुतलियां ही सामने खड़ी होकर नाच रही हों.

लोगों ने दिए रिएक्शन

वीडियो पर महज कुछ दिनों में 8 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट कर शाह ट्वीन्स के इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सबसे खूबसूरत देसी बार्बी की डांस और कोरियोग्राफी दोनों खूबसूरत है’. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इनको चाभी भरकर किसने छोड़ दिया’. तीसरे ने लिखा, ‘वाह कितना अमेजिंग डांस, सच में कठपुतली कर रहे हो आप लोग’. वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘मैं तो गुड़िया समझा पहले लेकिन ये तो रियल हैं’. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *