Fashion

Girlfriend acid attacked on boyfriend in Aligarh police started investigation ann


Aligarh Acid Attack: अलीगढ़ में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका को रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया था. दोनों एक टेबल पर बैठ बातचीत कर रहे थे कि अचानक महिला ने बैग से तेजाब भरी बोतल निकाली और लड़के पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में युवक के साथ एक रेस्टोरेंट का कर्मचारी भी झुलस गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए ले गई है. घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया है. पुलिस जिसकी तलाश कर रही है. महिला का नाम वर्षा है जबकि युवक का नाम विवेक है.  बताया जा रहा है कि युवक और महिला की पिछले 12 साल से संबंध थे.

इस घटना को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक दीपक गर्ग ने बताया कि, सुबह लगभग 11:30 लड़की आई थी. मैंने उसको उधर बैठने के लिए कहा तो वह बोली कि मुझे अंदर बैठना है. थोड़ी देर बाद लड़का भी आ गया. लड़का कह रहा था कि यह क्या कर दिया तो लड़की ने बताया कि, मैंने इसके ऊपर तेजाब डाला है और यह मुझे 12 साल से ब्लैकमेल कर रहा था. लड़की ने खुद चौराहे पर जाकर पुलिस को बताया कि, वह अपने साथ स्टील का गिलास लाई थी एक बोतल और बैग मोबाइल उसका यहीं पर है उसके बैग में बचा हुआ तेजाब भी है.

पुलिस मामले की जांच जुटी
एएसपी वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि, प्रथम दृष्टया यह मामला सामने आ रहा है कि एक महिला जिसका नाम वर्षा है उसने अपने मित्र विवेक जो की मौके से फरार है. उनके ऊपर तेजाब डाला है. तेजाब की कुछ छींट वर्षा के शरीर पर भी आई है. इसके लिए उनको मेडिकल सुविधा दी जा रही है. अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि यह घटना सेंटर पॉइंट पर एक रेस्टोरेंट के अंदर हुई है. घटना का कारण अभी तक नहीं पता पड़ा है, क्योंकि उनकी आपसी जान पहचान भी है. माना यह जा रहा है कि आपसी मतभेद  होने के कारण यह घटना की गई है. महिला शादीशुदा है, दोनों पक्ष मिल जाए तो महिला से बातचीत करने बाद में मीडिया को बताया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज भी लिए जा रहे हैं. लड़के को उसकी बाइक के नंबर के आधार पर और फोन नंबर से ट्रेस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में पेशवाई और शाही स्नान का बदला जाएगा नाम, अखाड़ा परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *