Girl Pushed Into River By Boyfriend Of Mother In Andhra Pradesh
Andhra Pradesh Crime News: आंध्र प्रदेश के डॉ. बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिले के रावुलापलेम से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे पुलिस हैरान है. दरअसल, सोमवार तड़के एक बच्ची ने रावुलापलेम पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मोबाइल की मदद से लड़की को रेस्क्यू कर लिया. पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने कथित तौर पर लिव-इन पार्टनर और उसकी दो बेटियों को नदी में धक्का दे दिया. इस घटना में महिला और उसकी एक साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी लड़की को पुलिस ने बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक लड़की ने पुलिस से फोन करके कहा, ‘मैं गोदावरी नदी में गिरने वाली हूं. मैं एक पाइप पकड़कर लटकी हुई हूं. कृपया जल्दी आएं.’ पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के जरिए लड़की का पता लगाया. रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिस गोमती नदी पर बने पुल के पास पहुंची तो देखा कि बच्ची एक पाइप पर लटकी हुई है. यह देख आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस बच्ची को बचाने के लिए दौड़ी और उसे ऊपर खींच लिया.
लिव-इन पार्टनर ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि गुंटूर का रहने वाला शख्स रेस्क्यू की गई बच्ची की मां के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. उसने बच्ची की मां से कहा कि वह उसके परिवार के साथ राजमुंदरी जाना चाहता है, लेकिन उसने पुल पर पहुंचते ही बच्ची की मां, एक साल की बहन और उसे पानी में धक्का दे दिया.
लड़की की बहादुरी की फैन हुई पुलिस
लड़की की बहादुरी देख पुलिस हैरान रह गई और उसकी जमकर तारीफ की. जिले के एसपी ने भी लड़की की बहादुरी और सूझबूझ और पुलिस की सतर्कता की सराहना की है. फिलहाल पुलिस उसकी लापता मां और दूसरे बच्चे की तलाश कर रही है. इतना ही नहीं लड़की द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. लड़की ने पुलिस को बताया, ‘मेरी मां ने मुझसे कहा था कि जब भी कोई परेशानी या इमरजेंसी हो तो 100 नंबर पर कॉल करना.’
ये भी पढ़ें- Delhi Ordinance Bill: राज्यसभा में अमित शाह ने पेश किया दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा बिल, कांग्रेस बोली- असंवैधानिक